
राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति में सह प्रमुख बीजपुर नगर बनाया गया उत्कर्ष धर दुबे को ।
सोनभद्र- सोनप्रभात
जितेंद्र चन्द्रवंशी – आशीष गुप्ता
नरसिंह त्रिपाठी प्रांत प्रमुख धर्म प्रसार विश्व हिन्दू परिषद काशी प्रांत से उपस्थित होकर उत्कर्ष धर द्विवेदी युवा वर्ग से हिन्दू धर्म और श्री राम मंदिर के भव्य नव निर्माण हेतु ये जिम्मेदारी दी गई है, उन्होंने सभी शिक्षक साथी नवजवान मित्र और सभी से अपील कि है कि श्री राम मंदिर निर्माण में बढ़ चढ़ कर निधि अर्पण करें जिससे हिन्दू धर्म के आराध्य प्रभु श्री राम जी के मंदिर का भव्य नव निर्माण हो सके जिसे आक्रांताओं द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था।
इस मौके पर उत्कर्ष धर द्विवेदी के आवास पर विहिप प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख एवं श्री राम मंदिर निधि अर्पण अभियान के सोनभद्र विभाग के विभाग प्रमुख नरसिंह त्रिपाठी जी , दुद्धी जिला के जिला प्रचारक श्रीमान नितिन जी , संदीप जी जिला सह संयोजक अनिल त्रिपाठी जी जिला बौद्धिक प्रमुख आदि लोगो ने पहुच कर निधि लेकर राम दरबार का चित्र भेंट किया और बैठक कर मंदिर निधि अर्पण कार्य को अपने क्षेत्र मे हर हिन्दू के घर तक पहुंचने पर चर्चा की गई।