gtag('config', 'UA-178504858-1'); चपकी-:उपजिलाधिकारी ने राजकीय इण्टर कालेज व धान खरीदी केंद्र का किया औचक निरीक्षण। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

चपकी-:उपजिलाधिकारी ने राजकीय इण्टर कालेज व धान खरीदी केंद्र का किया औचक निरीक्षण।

उमेश कुमार , संवाददाता –

बभनी , सोनभद्र –

बभनी। विकासखंड अंतर्गत चपकी में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज पर सोमवार को उपलजिलाधिकारी दुद्ध रमेश कुमार ने पहुंच कर विद्यालय का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने कालेज के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतगणना केंद्र बनाए जाने को लेकर जरूरी जानकारियां लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस मौके पर बड़ी संख्या में विद्यालय के लोग एवं राजस्व कर्मी मौजूद रहे, जिसके बाद उप जिलाधिकारी ने चपकी धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया ,जहां धान बेचने आए किसानों से बातचीत कर उनका हाल जाना, वहीं केंद्र में मौजूद कर्मचारियों से किसानों के धान को नियमानुसार खरीद करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि किसान की फसल हर हाल में खरीदी जानी है साथ ही आवश्यक दस्तावेज के साथ ही धान की खरीदी की जाए जिससे किसानों का पैसा खाते में आ सके। धान खरीदी केंद्र पर मौजूद कर्मियों को उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी तरह की लापरवाही बरती जाएगी तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जिसके बाद उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज का भी निरीक्षण किया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतगणना केंद्र होने के नाते विद्यालय में आवश्यक जन सुविधाओं समेत तमाम जानकारी हासिल करते हुए उन्होंने बताया कि 5 न्याय पंचायतों के लिए 10 कमरे में होने वाली मतगड़ना कक्ष व स्ट्रांग रूम का भी उन्होंने बारीकी से निरीक्षण किया, उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूर्व में ही देखी जा रही है ताकि बाद में किसी तरह की दिक्कत ना हो विद्यालय के निरीक्षण के दौरान अध्यापक समेत कई राजस्वकर्मी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close