राम नाम के जयकारे के साथ दुद्धी में श्रीराम जन्मभूमि निर्माण के लिये जनजागरण यात्रा निकाली गई।

दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी प्रखण्ड में विश्वहिंदू परिषद के तत्वावधान में दुद्धी नगर में श्रीराम जन्मभूमि निर्माण हेतु जनजागरण यात्रा निकाली गई। इस दौरान इस पूरे जनपद में यात्रा को लेकर भ्रमण कर रहे बिहिप के पूर्व कार्यकर्ता ओम प्रकाश दुबे व अयोध्या नगरी से चल कर आई संतो की टोली का दुद्धी में रामभक्तो के द्वारा कनहर पुलिया पर शोभायात्रा का स्वागत अभिनन्दन किया गया।
ततपश्चात रथ पर भगवान श्रीराम जानकी की भव्य झांकी के साथ पूरे दुद्धी नगर का भ्रमण कर के लोगो को मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देने की अपील की गई! इस दौरान यात्रा के लिये नामित ओम प्रकाश दुबे जी ने कहा यह जनजागरण यात्रा पूरे सोनभद्र जनपद की यात्रा कर रही है, इसी क्रम में आज दुद्धी की इस पावन भूमि पर आगमन हुआ है। इस यात्रा के माध्यम से हम सभी अयोध्या में बन रही भव्य राम मंदिर के लिये निर्माण हेतु रामदूत हर घर जाने के लक्ष्य को पूरा करेंगे और रामभक्तो से जो सहयोग मिलेगा उसे मन्दिर निर्माण हेतु समर्पित किया जाएगा। इस उपरांत म्योरपुर रोड़ तिराहे पर विश्वहिंदू परिषद के नगर के संरक्षक व राम मंदिर निर्माण निधि के संयोजक संदीप गुप्ता जी के माता जी के निधन पर सभी रामभक्तो द्वारा दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गई।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,बिहिप,विद्यार्थी परिषद,भाजपा,तथा अन्य दलों सहित पूरे दुद्धी नगर के रामभक्त मौजूद रहे।