gtag('config', 'UA-178504858-1'); बभनी–: खरीदी केंद्र पर बोरा नही,प्रवेश पर दिखाना होगा परिचय पत्र, किसानों में आक्रोश। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

बभनी–: खरीदी केंद्र पर बोरा नही,प्रवेश पर दिखाना होगा परिचय पत्र, किसानों में आक्रोश।

बभनी – सोनभद्र 

उमेश कुमार- सोनप्रभात

बभनी। स्थानीय विकासखंड अंतर्गत संचालित राजकीय गल्ला गोदाम में किसानों की धान खरीदी को लेकर आए दिन एक से एक बड़े मामले प्रकाश में आते रहे हैं इसी क्रम में आज अधिकारियों ने एक नया दिशा निर्देश जारी किया है। जिसमें अधिकारियों ने निर्देशित किया है कि अब कोई भी किसान बिना परिचय पत्र के गोदाम के अंदर नहीं आ सकेगा।

लेकिन बड़ा सवाल देखा जाए तो धान खरीदी केंद्र पर अनगिनत स्थानीय दलाल मोटी रकम लेकर आये दिन हेराफेरी करते रहते हैं।वही अपना दल सोनभद्र से दुद्धी विधानसभा उपाध्यक्ष अर्जुन गुप्ता ने बताया कि अगर किसानों को बिना परिचय पत्र के गोदाम परिसर में नहीं प्रवेश करने दिया जा रहा है तो कुछ दलाल किस्म के लोग कैसे प्रवेश कर रहे हैं,  क्या उनके लिए कोई नियम नही है कि वह बेरोकटोक आना जाना लगा रखे हैं, किसानों के साथ यह बर्बरता पूर्वक व्यवहार की मैं कड़ी निंदा करता हूं।

जिसके साथ विपणन अधिकारी रामछबीले ने कहा कि हमारे पास अब किसी भी किसान का हाइब्रिड धान नही खरीदी की जाएगी जिससे किसानों ने भय व्याप्त करते हुए चिंता जताया है।वही उपाध्यक्ष ने कहा कि इन सभी मामलों के लेकर हम उच्चाधिकारियों को सेलफोन से अवगत करा दिए हैं साथ ही केंद्र पर दलालो के प्रवेश सहित किसानों के साथ बर्बरता पर कार्यवाही करने की मांग करूँगा।

उत्तर प्रदेश सरकार सभी किसानों के धान खरीदने के लिए हजारों दिशानिर्देश जारी किए हैं बावजूद
लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के भोले भाले किसानों को परेशान किया जा रहा है।
किसानों के प्रवेश को लेकर जानकारी पूछने पर राजेश सिंह एरिया मार्केटिंग ऑफिसर ने बताया कि हमने किसानों के समक्ष यह बात कही है जिसका नया आदेश पिछले शनिवार को संभागीय खंड नियंत्रक मिर्जापुर के द्वारा आदेशित कर मिला है, जिस आदेश पर यह नियम लागू किया गया है।

यह बताते हुए आए हुए किसानों पर उन्होंने सख्ती दिखाते हुए बाहर जाने के लिए कहा तब किसानों ने इस पर आपत्ति जताई और बोला हम लोगों को अभी तक इस तरह का कोई भी आदेश नहीं बताया गया है अतः हम लोग अगली बार से जब भी क्रय केंद्र पर आएंगे लेकिन इस प्रकार से हम लोगो से अमानवीय व्यवहार करना गलत है हम किसानों को पहले सूचित करने के बाद ही नियम लागू करना चाहिए।

वही किसानों ने केंद्र पर बोरा ना होने की भी बात कही जिस पर धान क्रय केंद्र विपणन अधिकारी रामछबीले ने बताया बोरा के लिए सूचना दिए है एक-दो दिन के अंदर ही बोरा मिल सकेगा। राजेश सिंह एरिया मार्केटिंग ऑफिसर ने बताया कि अब अगर कोई भी किसान अपने पत्नी पिता भाई और चाचा किसी दूसरे के नाम पर धान बेचने आएंगे तो साथ में उनका एक फोटो और एक परिचय पत्र ओरिजिनल कॉपी लेकर ही क्रय केंद्र पर आएंगे। लेकिन अचानक इस प्रकार से किसानों को आदेश जारी करने के बाद थोड़ी असुविधा होगी वही इस आदेश से दलाल धान क्रय केंद्र ना आ सके जिस पर सख्ती बरती जानी चाहिए।

इस दौरान केंद्र पर धान बेचने आये किसान संतोष ने बताया कि केंद्र पर बोरा खत्म होने के चलते तीन दिनों से धान खरीदी नही किया गया है, वही कुछ किसानों को पहले से ही बोरा देकर खरीदने का आरोप किसानों ने लगाया वही किसान राजेन्द्र पूर्व प्रधान पोखरा ने बताया कि हमारा 12 तारीख को धान खरीद का टोकन मिला था लेकिन हम अब तक खरीदी होने का इंतजार कर रहे हैं। 60 कुंतल अनुमानित धान लेकर गोदाम में हफ़्तों से खरीदी होने का इंतजार कर रहे हैं।इस दौरान स्थानीय किसान राजेश कुमार, अर्जुन गुप्ता, संतोष कुमार, मिठाई लाल, देवनाथ, शिवकुमार, रविशंकर पांडेय, अमित मल्होत्रा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष बभनी समेत कई अन्य किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close