
शिव मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में चतुर्थ दिवस कथा हुआ सम्पन्न।
दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी तहसील के खजूरी गांव
प्राचीन शिव मन्दिर सेवा समिति के तत्वाधान में 16जनवरी से 23 जनवरी 2021 तक प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक स्थान – प्राचीन शिव मन्दिर खजुरी में पूज्य श्री इंद्र भूषण जी महाराज के मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है।
आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर महाराज श्री ने प्रभु के धुर्व अवतार के वृतांत का विस्तार पूर्वक वर्णन भक्तों को करवाया एवं बिभूति प्रसुति और आकृति व की कथा को सुनाये।कथा के चौथे दिन सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने महाराज जी के श्रीमुख से कथा का श्रवण किया। भागवत कथा के चतुर्थ दिवस की शुरुआत भागवत आरती और विश्व शांति के लिए प्रार्थना के साथ की गई।जिनके कर्म श्रेष्ट होते है वो संसार को सुंदर बनाते है।
इमसें अयोध्या से कीबोर्ड पर संगत करते हुए चन्दन कुमार जी साथ मे पतरिहा हारमोनियम पर संगत कर विवेकानंद व्यास जी और नाल पर संगत कर रहे रविराज गुप्ता जी और समीति के फूलचंद गुप्ता शम्भूनाथ गुप्ता, मनीष कुमार गुप्ता उमाशकर गुप्ता , विवेक गुप्ता, विवेक गुप्ता , अनुज कुमार ,अमित कुमार आसुतोष गुप्ता आदि अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।