
खेलमुख्य समाचार
लिलासी-: 06 व 07 फरवरी को होगा 36वीं अंतर्राज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता।
लिलासी – सोनभद्र
आशीष गुप्ता/ रविकान्त गुप्ता -सोनप्रभात
- – विगत 35 वर्ष तक सफलता पूर्वक हुआ है आयोजन, खेलप्रेमियों को रहता है इस आयोजन का इंतजार।
- – ग्रामीण, नगरीय टीमों के प्रतिभावान खिलाड़ियों से सजी टीमों के रोचक मुकाबले।
म्योरपुर विकासखण्ड अंतर्गत लिलासी कला में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 36वीं बार 06 फरवरी और 07 फरवरी को होना है। जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर है।
बताते चले कि राजा चन्डोल इंटर कॉलेज लिलासी के प्रांगण में राजा चन्डोल वनवासी सेवा समिति के तत्वावधान में विगत 35 वर्षों से इस दो दिवसीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन सफलता पूर्वक होता आया है। इस वर्ष के आयोजन को लेकर प्रबन्धक डॉ0 लखनराम ‘जंगली‘ ने बताया कि 06 व 07 फरवरी 2021 को प्रतियोगिता का आयोजन होना है।
इस प्रतियोगिता में ग्रामीण और नगरीय सभी टीमें प्रतिभाग करती है,वॉलीबॉल प्रतियोगिता से सम्बन्धित जानकारी हेतु आप दिए गए नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं। – +919450321784, +917007314191, +918953253637
Live Share Market