gtag('config', 'UA-178504858-1'); न्यायालय न्याय की मंदिर है और उस मंदिर का न्यायाधीश परमेश्वर है और अधिवक्ता कर्मयोगी होता है- अरुण त्रिपाठी - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

न्यायालय न्याय की मंदिर है और उस मंदिर का न्यायाधीश परमेश्वर है और अधिवक्ता कर्मयोगी होता है- अरुण त्रिपाठी

सोनभद्र – सोनप्रभात 
जितेन्द्र चन्द्रवंशी⁄ आशीष गुप्ता 

सोनभद्र। सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र सत्र 2021 के नए कार्यकरिणी अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मानिंद तिवारी, महामंत्री सत्यदेव पांडेय, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर अरुण कुमार सिंघल, नसीम अहमद, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से नीचे जितेंद्र बहादुर सिंह, राजेश कुमार द्विवेदी, संयुक्त सचिव प्रशासन अश्विनी कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप पांडेय, संयुक्त मंत्री प्रकासन दिलीप सिंह, पुस्तकालय गीता देवी, कार्यकरिणी सदस्य वरिष्ठ परवेज अख्तर खान, पवन कुमार शर्मा, गोविंद प्रसाद मिश्रा, अखिलेश कुमार मिश्रा, दिनेश धर दुबे, सुनील कुमार व कार्यकरिणी कनिष्क अनिल कुमार पांडेय, ओम कुमार चतुर्वेदी, आशुतोष पाठक, गिरिजाशंकर दुबे, रामशंकर चौधरी चन्द्र भूषण प्रताप सिंह का शपथ ग्रहण आज सोनभद्र बार के कैम्पस में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि राज्य विधिक परिषद उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अरुण त्रिपाठी एव विशिष्ठ अतिथि सदस्य राज्य विधिक परिषद राकेश पाठक, जिला जज रजत जैन जी रहे। मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद कुमार चौबे ने सभी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र सौंपा व कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता रामचंद्र मिश्रा ने किया।

अधविवक्ताओ को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के डिप्टी चेयरमैन अरुण त्रिपाठी ने कहा कि न्यायालय न्याय की मंदिर है और उस मंदिर का न्यायाधीस परमेश्वर है और अधिवक्ता कर्मयोगी होता है वह अपने मुअक्किल की न्याय की लड़ाई लड़ता है और उसे न्याय दिलाता है देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी व प्रथम प्रधानमंत्री अधिवक्ता थे देश की आज़ादी की लड़ाई से लेकर अब तक अधिवक्तावो के महती भूमिका को नही नकारा जा सकता। विशिष्ठ अतिथि जिला जज श्री जैन ने कहा कि हम नवनियुक्त कार्यकरिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ हम बार व बेंच में सामंजस्य बैठाकर आम जनमानस को न्याय दिलाए साथ ही साथ जिला जज ने कहा कि जनपद न्यायालय के लिए नई जमीन भवन निर्माण के लिए खोज ली गयी है जल्द ही उसका शुभारम्भ कीया जाएगा। राज्य विधिक परिषद के सदस्य राकेश पाठक ने कहा कि अधिवक्ता हित मे कार्य करने के लिए महती भूमिका निभाने के लिए तैयार नवनियुक्त कार्यकारिणी का अभिनंदन है हम उम्मीद करते है कि आप न्याय की लड़ाई के साथ साथ अधिवक्ता हित के हक हुक़ूक़ के लड़ाई लड़ने के लिए सदैव आगे रहेंगे। संबोधन करने वालों में राजनरायन सिंह एडवोकेट, मार्तण्ड प्रसाद मिश्र एडवोकेट, अरुण कुमार सिंह एडवोकेट ने भी सम्बोधित किया।

उक्त अवसर पर एल्डर कमेटी के चेयरमैन कृपा नरायण मिश्रा व सदस्य भोला सिंह, तपेश्वर मिश्रा, गंजेन्द्र नाथ दीक्षित,अरुण कुमार पांडेय, शेष नारायण दीक्षित ने नवनियुक्त कार्यकरिणी को बधाई दिए।
इस अवसर पर सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र पूर्व कार्यकारणी (कनिष्ठ) विवेक कुमार पाण्डेय अधिवक्ता, सहायक निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट धीरज पांडेय, सुरेश सिंह, पी के जायसवाल, रवि प्रकाश तिवारी, आशुतोष दीक्षित, योगेश पाण्डेय, शारदा मौर्य, आत्म प्रकाश, त्रिपाठी, विनोद शुक्ला, राजबली चौबे, ओम प्रकाश पाठक, आलोक सिंह, ज्वाला प्रसाद, पवन मिश्रा, अनिल सिंह, पूनम सिंह, बिंदु यादव, मांडवी सिंह, बृज भूषण तिवारी, स्वेता भारद्वाज समेत सभी वरिष्ठ एव कनिष्क अधिवक्ता गण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close