
मुख्य समाचार
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस ने की काम्बिंग पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी रामाआशीष यादव भी रहे मौजूद।
दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी-: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम सुंदरी ,कोरची व नाचनताड़ में आज दोपहर पुलिस क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव के नेतृत्व में जोनल क्यूआरटी , टीम पीएसी बल व थाना दुद्धी की पुलिस फोर्स के साथ संयुक्तरूप से सघन कॉम्बिंग अभियान चलाया।
कॉम्बिंग के दौरान फोर्स ने सुदूर अंचल क्षेत्रो में चहलकदमी कर जंगलो में संदिग्धों को खंगाला।कॉम्बिंग में प्रभारी निरीक्षक दुद्धी पंकज कुमार सिंह, जोनल QRT टीम के निरीक्षक संतोष कुमार सिंह,चौकी प्रभारी अमवार विमलेश कुमार सिंह के साथ क्यूआरटी पीएसी व पुलिस के जवान मौजूद रहे।
Live Share Market