gtag('config', 'UA-178504858-1'); अंतर्राज्यीय दो दिवसीय बॉलीबाल प्रतियोगता में चुनार को हराकर रामलखन जायसवाल स्पोर्टिंग क्लब कुदरी बनी चैंपियन - सोन प्रभात लाइव
खेल

अंतर्राज्यीय दो दिवसीय बॉलीबाल प्रतियोगता में चुनार को हराकर रामलखन जायसवाल स्पोर्टिंग क्लब कुदरी बनी चैंपियन

ग्रामीण और शहरी कुल 36 टीमों ने किया प्रतिभाग

  • पूरे दिन लगा रहा दर्शको का जमावड़ा
  • समापन के मुख्य अतिथि बृषभान जी अग्रवाल ने कराया कार्यक्रम सम्पन्न
  • पूरे टूर्नामेंट के हीरो रहे निशांत झा

आशिष गुप्ता/दिनेश चौधरी 
लिलासी/ सोनभद्र(सोनप्रभात)

म्योरपुर विकासखण्ड के लिलासी गांव स्थित राजा चन्डोल इंटर कॉलेज के प्रांगण में दो दिवसीय अंतर्राज्यीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक आयोजन सम्पन्न हुआ।

प्रतियोगिता में कुल ग्रामीण और शहरी 36 टीमों ने प्रतिभाग किया। काफी उतार चढ़ाव भरे रोमांचक मुकाबलों में प्रथम सेमीफाइनल मुरता स्टार और रामलखन जायसवाल स्पोर्टिंग क्लब(प्रायोजक टीम द्वारा ग्राम प्रधान) कुदरी के बीच खेला गया। जिसमे लगातार दोनों सेट में क्रमशः 25-17 और 25-22 से मुरता स्टार को पराजित कर रामलखन जायसवाल स्पोर्टिंग क्लब कुदरी ने फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। वहीं दुसरे सेमीफाइनल चुनार और बजरंग दल स्पोर्टिंग क्लब सोनभद्र के मध्य खेला गया। जिसमें तीन सेटों में मुकाबला खेला गया जिसमें पहला मुकाबला बजरंग क्लब सोनभद्र ने 25-20 से चुनार को हराया परन्तु लगतार दोनों सेटों में वापसी करते हुए चुनार ने बजरंग क्लब सोनभद्र को क्रमशः 25-22 और 25-20 से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की।

फाइनल मुकाबला चुनार और रामलखन जायसवाल स्पोर्टिंग क्लब कुदरी के मध्य खेला गया। जिसमें लगातार दोनों सेटों में 25-21 और 25-22 से चुनार को हराकर रामलखन जायसवाल स्पोर्टिंग क्लब कुदरी प्रतियोगिता की विजेता टीम बनी ।

पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिये कुदरी के खिलाड़ी निशांत झा को मैन ऑफ द टूर्नामेंट (सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी) का अवार्ड दिया गया।
कॉमेंट्री हेमन्त गुप्ता और कमलेश पांडे ने किया। स्कोर बोर्ड पर स्कोरर की भूमिका शिवम और अनिल यादव ने निभायी।


समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर बृषभान जी अग्रवाल उपस्थित रहे। समापन के अवसर पर विशिष्ट अतिथि नरेंद्र नीरव अन्य गणमान्य एड0 मनोज मिश्रा,विद्यालय के प्रबंधक डॉ0 लखनराम जंगली, प्रधानाचार्य जयंत प्रसाद, जे0सी0सिंह, जिला पंचायत सदस्य विरझन राम पनिका, बलराम, ब्रह्मदेव, एड0रविकांत गुप्ता , अध्यापक रामलखन यादव, रामशकल, भाग्यनारायन, पंकज सिंह , सुरेंद्र, सत्यनारायण, दिनेश जायसवाल, सुनील, प्रमिला देवी, श्यामचरन, आशिष गुप्ता, प्रदीप यादव, महेंद्र, कमलेश समेत विद्यालय के बच्चे और हजारों की संख्या में ग्रामीण दर्शक और प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे।

अपने जिले की खबरों से अपडेट रहने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें – सोनप्रभात

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close