
स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी व महामंत्री जगत नारायण विश्वकर्मा चुने गए।
- 👉उपाध्यक्ष पद पर दैवी शक्ति ,कोषाध्यक्ष रवि सिंह, सूचना मंत्री श्याम अग्रहरी, ऑडिटर आनंद कुमार चौबे।
- 👉निर्वाचन अधिकारी अमरनाथ जायसवाल ने निर्विरोध चुनाव कराया संपन्न।

सोनभद्र – सोनप्रभात
आशीष गुप्ता-
दुद्धी सोनभद्र जेपी इंटरनेशनल होटल में स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी की नई कार्यकारिणी गठन को लेकर निर्वाचन अधिकारी अमरनाथ जायसवाल के निर्देशन में सर्वसम्मति से नई कमेटी का गठन हुआ।
जिसमें अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी सोन प्रभात न्यूज़ संवाददाता और महामंत्री जगत नारायण विश्वकर्मा हिंदुस्तान संवाददाता चुने गए। उपमहामंत्री अजय कुमार गुप्ता सोनभद्र लाइव न्यूज़ संवाददाता साथ ही उपाध्यक्ष पद पर दैवी शक्ति उर्फ राजा संवाददाता जनपद न्यूज़ लाइव, कोषाध्यक्ष पद पर रवि सिंह संवाददाता क्राइम जासूस, सूचना मंत्री श्याम कुमार अग्रहरी संवाददाता क्राइम जर्नलिस्ट पर सर्वसम्मति से चुना गया।
कार्यकारिणी सदस्य राहुल उर्फ चंदन चौधरी संवाददाता पहल टुडे, ओम प्रकाश रावत संवाददाता, सेराजुल हुदा संवाददाता क्राइम जासूस, सकीर अख्तर संवाददाता, संजीव कुमार न्यूज़ एक्सप्रेस भारत को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चयनित किया गया।

संरक्षक उपेंद्र कुमार तिवारी संवाददाता आज, अमरनाथ जायसवाल , सेराज खान संपादक क्राइम जनरलिस्ट ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को लगन एवं निष्ठा से कार्य करने का संकल्प दिलाया।