
मुख्य समाचार
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की अयोध्या धाम में भव्य मंदिर निर्माण हेतु समर्पण अभियान दुद्धी में चलाया गया।
दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र जनपद में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक जी व निवर्तमान जिलाध्यक्ष जी के सानिध्य में नगर में हर वर्ग से सम्पर्क कर अभियान में समर्पण कराया गया।
श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर पर भब्य राम मंदिर बनने में हर ब्यक्ति का समपर्ण हो, इस के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है जिसमे संगठन के सुरेन्द अग्रहरि जी (नगर पालक),पीयूष कुमार एडवोकेट(निधि प्रमुख),रामेश्वर राय जी,नंदलाल एडवोकेट ,अरविंद जी,अभय सिंह ,सूरजदेव सेठ दिलीप पांडेय एडवोकेट (जिला मंत्री)व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Live Share Market