
आबादी भूमि का हो रहा सत्यापन।
सोनप्रभात न्यूज अपडेट्स – सोनभद्र
सोनभद्र– सूबे की भाजपा सरकार के निर्देशानुसार आबादी भूमि का सत्यापन शाहगंज में किया जा रहा है जहां आबादी में काबिज लोगो को मालिकाना हक दिये जाने की कवायद शुरू हो गयी हैं साथ ही क्षेत्रीय लेखपाल भी गांव -गांव जाकर उक्त भूमि की पैमाइश करने मे जुटे हुऐ हैं।
इस सम्बन्ध मे घोरावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत शाहगंज सर्किल के गांव ढुटेर की लेखपाल सोनालिका तिवारी ने रविवार को गांव मे आबादी भूमि के सत्यापन के दौरान बताया कि शासन के निर्देशाअनुसार गांव मे स्थिति श्रेड़ी 6 की आवादी भूमि का भौतिक सत्यापन कर और प्रारूप 5 को भरकर उस पर काबिज लोगो का नाम दर्ज किये जाने कि कार्यवाही की जा रही है। ताकि भविष्य मे किसी तरह की विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो।
लेखपाल ने इसमें ग्रामीण जनो से सहयोग की अपेक्षा की हैं | इस मौके पर डॉ रामप्यारे कुशवाहा, बबुंदर मौर्या, विजय मौर्य, रामजग कुशवाहा, गिरिजा सिंह, हीरामन पासवान, भूलइ सिंह, अनिल मौर्य, रितेश कनौजिया, राहुल मौर्य, रामविलास कुशवाहा, आशीष मौर्य, आशुतोष मौर्य, चन्दन पासवान सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।