gtag('config', 'UA-178504858-1'); फर्जीवाड़ा - एनटीपीसी द्वारा विस्थापित के निर्धारित प्लॉट को लेखपाल नें फर्जी हस्ताक्षर से दूसरे को किया आवंटन। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

फर्जीवाड़ा – एनटीपीसी द्वारा विस्थापित के निर्धारित प्लॉट को लेखपाल नें फर्जी हस्ताक्षर से दूसरे को किया आवंटन।

  • संपूर्ण समाधान दिवस में पुनः पहुंचा मामला ग्राम मर्रक योगीचौरा शक्तिनगर का प्रकरण।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी/ सोनभद्र – तहसील अंतर्गत सालिक राम उम्र 63 वर्ष पुत्र रामधनी निवासी ग्राम मर्रक योगीचौरा शक्ति नगर सोनभद्र द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में जिला अधिकारी सोनभद्र के नाम संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे उप जिलाधिकारी सुरेश राय को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि पूर्व में दिए गए जिला अधिकारी सोनभद्र ऑनलाइन शिकायती प्रार्थना पत्र शिकायत संख्या 40020023005119 पर उच्च अधिकारियों के जांच निर्देश पर क्षेत्रीय महिला लेखपाल द्वारा सालिक नामक व्यक्ति को प्लाट आवंटन की सूचना आख्या फर्जी तरीके से प्रेषित शिकायतकर्ता का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर प्रकरण निस्तारित कर देने का आरोप 63 वर्षीय बुजुर्ग ने पुनः शिकायती प्रार्थना पत्र प्रकरण संख्या 1080 द्वारा दिनांक 15 जुलाई 2023 को दिए गए प्रार्थना पत्र में लगाया है।

दिए गए प्रार्थना पत्र में शिकायतकर्ता ने कहा कि एनटीपीसी विस्थापन नीति द्वारा प्रदत भूमिहीन व्यक्ति को विस्थापन नीति जिसमें मकान के मद में 1435 रुपए एवं लगभग 10 वर्षों बाद कुएं के मद में 600 रुपए प्रधान कंपनी द्वारा गया धन भी कम्पनी द्वारा पूर्व में शिकायतकर्ता को प्रदान कराया गया था, जिससे स्पष्ट है कि उक्त व्यक्ति शालिक राम है, परंतु प्लॉट का आवंटन दूसरे सालिक को ग्राम परसवार राजा पुनर्वास बस्ती में फर्जी तरीके से कैसे कर दिया गया यह गंभीर जांच का विषय है। उधर क्षेत्रीय महिला लेखपाल नें प्रकरण निस्तारण में शिकायतकर्ता को ही फर्जी करार दिया है l जबकि वास्तविक सालिक कौन है गंभीर जांच का विषय है, शिकायतकर्ता बुजुर्ग सालिक द्वारा फर्जीवाड़ा में लिप्त लेखपाल व कंपनी के प्रबंधक के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने को लेकर कठोर कानूनी कार्रवाई जांच उपरान्त करने की मांग की है। शिकायतकर्ता झुग्गी झोपड़ी लगाकर बीना आवास के रह रहा है जहां से उजाड़े जाने एवं फर्जी मुकदमे में फंसाने की कई बार बात की जा चुकी है। असहाय गरीब दर दर की ठोकर खा रहा। शिकायतकर्ता सालिक के फर्जी हस्ताक्षर के भी जांच की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close