
मुख्य समाचार
डाला बाजार चुड़ी गली मोड़ पर हुआ ध्वजारोहण।
डाला- सोनभद्र , अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात
डाला सोनभद्र।72 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डाला बाजार चूड़ी गली मोड़ पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ।
जिसमें नगर के सभी नागरिक एकत्रित होकर इस सुनहरे अवसर पर अपने विचारों को व्यक्त किए तथा कुछ बालकों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया तथा कार्यक्रम के समापन पर मिष्ठान वितरण किया गया नगर वासियों के द्वारा डाला चूड़ी गली मोड़ से डाला शहीद स्थल तक तिरंगा यात्रा निकाला गया।
जिसमें मुख्य रुप से कार्यक्रम संयोजक मनोज गुप्ता, संजय गुप्ता, नियाज अहमद , सूरज ,सर्वेश, मेराज ,तथा अतिथि के रूप में अंजनी पटेल आमिल बेग चंद शेखर पटेल उपस्थित रहे।
Live Share Market