
मुख्य समाचार
संत सनातन धर्म सेवा संस्थान के राष्ट्रीय सचिव पहुँचे नगवा सोनभद्र।
सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
मंदिर शनि देव नगर कोहलवल नगवा सोनभद्र में पहुंचे संत सनातन धर्म सेवा संस्थान के राष्ट्रीय सचिव पूज्य श्री श्री शनि पीठाधीश्वर अनंत विभूषित, श्री बालयोगेश्वर आनंद स्वामी शनि देव जी महाराज जी का स्वागत समारोह किया गया।
विगत वर्षों से पांच दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है एवं रात्रि विश्राम शनि मंदिर नगर में ही किया जाएगा जिसमें उसके पश्चात दूसरे दिन प्रदेश एक बैठक दिनांक 28,1,2021को 1:00 बजे का समय दिया गया है, सभी प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी सभी को अनिवार्य किया गया ताकि अपने संगठन का सही रूप से संचालित होता रहे।
युवा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश परमानंद सिंह पटेल , रमेश जी,पन्नालाल ,हिरेश , गुरुशंकर ,रवि उपस्थित रहे।
Live Share Market