
दुद्धी बाल विकास परियोजना कार्यालय पहुँचा 17693 पैकेट पराग दुध।
- गर्भवती व धात्री महिलाओं , बच्चों व किशोरियों में होगा वितरण।
दुद्धी- सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय ब्लॉक परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय पर आज 17693 पैकेट पराग दुध की खेप पहुँच गयी है, अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गर्भवती महिलाओं को , धात्री महिलाओं ,7 माह से 3 वर्ष ,3 से 6 वर्ष , किशोरियों जो स्कूल नहीं जाती है उन्हें दुध का पैकेट दिया जाएगा|
पोषाहार बन्द होने के बाद नवम्बर माह से आंगनबाड़ी केंद्रों पर गेहूं व चावल ,दूध व घी बांटे जाने की योजना थी ,जहां चावल व गेंहू समूह की महिलाओं द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरित किया जा रहा है , वहीं नवम्बर माह का दूध का आवंटन जनवरी के अंतिम सप्ताह में पहुँचा है आये दुध की पैकेट बांटे जाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है|सामान्यतः आंगनबाड़ी केंद्रों पर 5 व 6 तारीख को पोषाहार वितरित होते आया है| सीडीपीओ शैलेश राम प्रजापति ने बताया कि यह दुध नवंबर माह से ही वितरण होना था जो अब पहुँच रही है जैसा जिला कार्यक्रम अधिकारी का निर्देश प्राप्त होगा ,इसे वितरण कराया जाएगा|
इन दूध के पैकटों को गर्भवती व धात्री महिलाओं व 7 माह से 3 वर्ष ,3 वर्ष से 6 वर्ष ,किशोर लड़कियों में बांटा जाएगा| ब्लॉक क्षेत्र में 7 माह 3 वर्ष के 10355 बच्चे 3 से 6 वर्ष के 3885 बच्चे तथा गर्भवती धात्री महिलाओ की संख्या 4968 व किशोरीयों की संख्या 150 है, जिन्हें लाभान्वित होना है| उन्होंने बताया कि पराग दूध के 400 ग्राम के 13951 पैकेट , 700 ग्राम के 3742 पैकेट की खेप आज मुख्यालय पहुँच गयी है| उन्होंने बताया कि घी की खेप अभी तक नहीं पहुँची है|