
मुख्य समाचार
दुःखद- : राधा कृष्णा मंदिर रेणुकूट के संस्थापक बाबा कृष्णानंद का 104 वर्ष की उम्र में हुआ निधन।
सोनभद्र – सोनप्रभात
प्रशांत कुमार दुबे/ आशीष गुप्ता
रेणुकूट सोनभद्र क्षेत्र में स्थित राधा कृष्ण मंदिर के संस्थापक रहे बाबा कृष्णानंद का बुधवार को १०४ वर्ष की उम्र में हुआ निधन। उनके निधन की खबर सुनते ही आसपास के लोग उनके आवास में पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की।
बाबा कृष्णानंद मूल रूप से मिर्जापुर जनपद के मूल निवासी हैं और वे हनुमान की स्थापना के समय यहां आकर बस गए। राधा कृष्ण मंदिर की स्थापना की। क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में उनकी अच्छी पैठ थी।प्रतिवर्ष जाड़े के मौसम में वह गरीबों को कंबल का वितरण किया करते थे।
उनके निधन पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
Live Share Market