
सुलझती गुत्थी-: ट्रक चालक की हत्या व लूट के मामले में कबाड़ी सन्तोष के घर छापे में मिला तीन कुंतल सरिया, कबाड़ी फरार।
- छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार दबिश देकर आसनडीह,इकदिरी,म्योरपुर,से किया गायब सरिया बरामद,एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस ने उठाया।
बभनी- सोनभद्र
उमेश कुमार / आशीष गुप्ता – सोनप्रभात
बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत आसनडीह,इकदिरी में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब आसनडीह निवासी कबाड़ी संतोष गुप्ता के घर पर ड्राइवर की हत्या कर बेचे गए राधे टीएमटी सरिया के मामले में पुलिस लगातार दबिश देकर पकड़ने की फिराक में आसनडीह इकदिरी स्थित आवास पर छापेमारी कर गायब सरिया छत्तीसगढ़ पुलिस ने बरामद कर लिया।
वही संतोष कबाड़ी के दुकान में छापेमारी करने के दौरान पुलिस को एक बड़ा सुराख के रूप में पर्ची मिला, जिसमे संतोष कबाड़ी के द्वारा बेचे गए चोरी की सरिया को लेकर पुलिस को बड़ी जानकारी हाथ लगी।
जिसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने बरामद पर्ची के आधार पर गुरुवार को म्योरपुर कस्बे के लिलासी मोड़ पर छापेमारी कर 9 कुंतल सरिया बरामद कर लिया।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने बीते दिनों पत्थल गांव में ट्रक चालक की हत्या और लूट के मामलें में तफ्तीश करने म्योरपुर पहुंची थी, जहाँ सरिया बरामद कर एक दुकानदार को पूछताछ के लिए छत्तीसगढ़ थाने उठाकर ले गई।
छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा किए गए इस बड़ी कार्यवाही से लोगों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। जिसके बाद म्योरपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ के जिला रायगढ़ थाना धर्मजयगढ़ के अन्तर्गत चौकी रेरूमा खुर्द के उपनिरीक्षक जेम्स खुजुर ने बताया कि 19 जनवरी 2021 को रायगढ़ के अंजनी स्टील से सरिया लादकर अदलहाट के लिए ट्रक चालक नजीर अहमद निवासी बचरा थाना बभनी रवाना हुआ लेकिन पत्थल गांव से पांच किलोमीटर पूर्व ही अज्ञात लोगों ने चालक की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया तथा सरिया लदी ट्रक लेकर फरार हो गए।
वहीं चालक के साथ गया खलासी अभी तक गायब है, बताया कि ट्रक में लगे जीपीएस सिस्टम की मदद से ट्रक के लोकेशन को ट्रैस किया गया तो 20 जनवरी की शाम तक ट्रक की लोकेशन सोनभद्र के आसनडीह में संतोष गुप्ता नामक व्यक्ति के दुकान के पास मिली।ट्रक की आखिरी लोकेशन चोपन में मिली जहां पुलिस ने ट्रक को चोपन से बरामद कर लिया।वहीं कुछ सुराग मिलते ही छत्तीसगढ़ पुलिस ने आसनडीह निवासी संतोष गुप्ता के छापा मारा तो उसके यहां चोरी की गई सरिया 3 कुंतल बरामद की गई, साथ ही एक बिक्री की पर्ची मिली जिसमें म्योरपुर के एक सरिया विक्रेता के दुकान का नाम से मिला।इसी आधार पर पुलिस ने म्योरपुर के लिलासी मोड़ स्थित दुकान पर छापा मारा जहां 9 कुंतल सरिया मिला।दुकानदार ने बताया कि आसनडीह निवासी संतोष गुप्ता ने उसे 9 कुंतल सरिया बेची थी, जिसमें से मैने तीन कुंतल सरिया बेच दिया है।इसके अलावा मुझे कुछ नही मालूम है।अंजनी स्टील लिमिटेड के मैनेजर मनीष मटौलिया ने बताया व शिवलोचन यादव ने बताया कि आसनडीह के विजय कुशवाहा नामक व्यक्ति का भी इस मामले में नाम आ रहा है, कल रात में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
Read Also-:
दहशत-: ट्रक ड्राइवर के शव के 18 दिन बाद लापता खलासी का अधजला शव मिला, जल्द होगा पर्दाफाश। –
जांच के दौरान कुछ सरिया बभनी थाना क्षेत्र के इकदिरी गांव में भी बरामद किया गया है।वहीं लूटे गए 30 टन सरिया की कीमत पंद्रह लाख रूपये बताई जा रही है।जांच करने आई छत्तीसगढ़ पुलिस टी में हेमलाल बरेठ,सोमेश गोस्वामी, लक्ष्मीनारायण आदि शामिल रहे।
पिछली खबर यहाँ पढ़ें – रहस्यमयी-: ट्रक चालक की हत्या कर शव फेंका,खलासी (भतीजा) लापता। –
रहस्यमयी-: ट्रक चालक की हत्या कर शव फेंका,खलासी (भतीजा) लापता।