gtag('config', 'UA-178504858-1'); स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिवंगत अनुदेशकों के परिजनो को सौंपी गई सहायता राशि। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिवंगत अनुदेशकों के परिजनो को सौंपी गई सहायता राशि।

 

  • स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिवंगत अनुदेशकों के परिजनो को सौंपी गई सहायता राशि।

 

 

जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी सोनभद्र , सोनप्रभात

 

  • स्वतन्त्रता दिवस के पावन अवसर पर बीआरसी दुद्धी में हुआ झंडारोहण।

दुद्धी सोनभद्र , सोनप्रभात।  शिक्षा विभाग द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार यादव ने दिवंगत अनुदेशकों आनन्द तिवारी, संजय कुमार, के शोक में शिक्षक,शिक्षामित्र,अनुदेशक आदि लोगो ने बीआरसी में उपस्थित कर्मचारियों द्वारा सभी के सहयोग से मिलाकर मृतक अनुदेशको के परिवार जनों में 51000/-, 51000/- रू0 दो परिवार के लोगो को चेक प्रदान किया गया। जिसमें मृतक अनुदेशक संजय कुमार के परिजन किसी कारण बस अनुपस्थित थे जिनकी सहयोग के रूप में प्रदान किए गए चेक को शैलेश मोहन के माध्यम से परिजन के खाते में सोमवार को ट्रांसफर की जाएगी जिसमें मृतक दोनों अनुदेशक विभिन्न कारणों से असमय मृत्यु हो गई थी। जिसे लेकर इस परिवार को सहायतार्थ के रूप में शिक्षक, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों के समूह ने आपस में मिलाकर इकठ्ठा सहयोग धनराशि का चेक सौपा गया।

जिस कार्यक्रम के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक यादव ने कहा कि इस बार कोरोना महामारी के कारण स्वतंत्रता दिवस पर अत्यंत सीमित संख्या में ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया मृतक अनुदेशकों का इस तरह से रहस्यमयी मृत्यु अत्यंत दुखदायी है। हमारे बेसिक शिक्षा परिवार की तरफ से अनुदेशकों के परिजनों को हर सम्भव मदद की जायेगी। जिस दौरान शैलेश मोहन, नीरज कुमार,शकील अहमद, संतोष सिंह,श्यामबिहारी चौधरी,मनोज जायसवाल,श्रवण कुमार,सुनील पाण्डेय, जितेन्द्र चौबे,भोलानाथ, अरुण राय, अविनाश गुप्ता,पीयूष,विकास आदि लोग उपस्थित थे।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close