
सोनभद्र -: वनकर्मियों पर अवैध उत्खनन में लिप्त लोगों नें लाठी डंडे और रॉड से किया हमला।
- 👉सर्वेश प्रताप सिंह वन दरोगा बघाडू रेंज ने थाना कोतवाली दुद्धी में दी तहरीर ।
- 👉कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने दो नामजद एवं तीन अज्ञात के खिलाफ मामला किया दर्ज।
दुद्धी- सोनभद्र/ जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
जनपद सोनभद्र के दुद्धी तहसील अंतर्गत विगत रात 8:00 बजे वन कर्मियों को स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दी गई कि ट्रिपर पर पर अवैध बालू लोड किया जा रहा है , बघाडू रेंज के वन दरोगा सर्वेश सिंह सूचना पर सहयोग जो के साथ मौके पर पहुंचे, आधा ट्रिपर बालू लोड हों चूका था और लोग गाड़ी पर बालू लोड करने में मजदूर लगे थे, वन कर्मियों की सूचना मिलने पर मजदूर भाग खड़े हुए।
जब वन दरोगा ने ट्रीपर स्वामी से बालू लोड किए जाने संबंधी परमिट दिखाए जाने की मांग की, किसी भी प्रकार का प्रपत्र या परमिट नहीं दिखाए जाने की स्थिति में बघाडू रेंज ऑफिस में गाड़ी खड़ा करने का निर्देश वन कर्मियों ने दिया, तो आग बबूला होकर वनकर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया, वन कर्मी मौके की नजाकत को देखते हुए भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाये।
दिए गए तहरीर में श्याम किशोर यादव एवं बृजकिशोर समस्त पुत्र रामदास निवासी ग्राम टेढ़ा के खिलाफ नामजद 5/26 वन अधिनियम, 188 व 353 आईपीसी में शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर मामला पंजीकृत कर लिया है,वहीं वन कर्मियों में सुरक्षा को लेकर गहरी नाराजगी देखी जा रही है!