
मुख्य समाचार
कोयले से लदी हाईवा ने बिजली के चार खंभों में मारी टक्कर, नगर की बिजली हुई गुल।
रेनुकूट – सोनभद्र
एस0के0गुप्त”प्रखर” – सोनप्रभात
रेणुकूट के जैन कॉप्लेक्स के पास कोयले से लोड हाईवा ने बिजली के चार खंभों को टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी की बिजली के चार खंभे रोड पर गिर कर क्षतिग्रस्त हो गए। जिससे अफरा तफरी मच गया।
वही इस हादसे के बाद रेणुकूट नगर की बिजली चली गईं। मिली सूचना के मुताबिक रात 10:30 बजे कोयले से लदा ट्रक रेनुकूट से मुर्धवा की तरफ जाते समय यह घटना घटी।
इस हादसे के बाद वाराणसी शक्तिनगर मार्ग जाम हो गया औऱ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी।सूचना पर रेणुकूट चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंके औऱ आवश्यक कार्यवाही में जुट गए।
Live Share Market