
म्योरपुर ब्लॉक में देवरी पहुँचे प्रदेश संगठन मंत्री योगेश पांडेय, कहा शिक्षकों की समस्या का समाधान कराना हमारी प्रथम वरीयता ।
सोनभद्र- सोनप्रभात
एस0के0गुप्त”प्रखर”
म्योरपुर, ब्लॉक संसाधन केंद्र देवरी पर पहुँचकर प्रदेश संगठन मंत्री श्री योगेश पांडेय ने शिक्षको के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र प्रताप सहाय से शिक्षको के हित में चर्चा परिचर्चा किया गया तथा म्योरपुर ब्लॉक में नवागन्तुक शिक्षको को बधाई प्रदेश संगठन मंत्री योगेश पांडेय ने दिया।
म्योरपुर ब्लॉक में शिक्षक इस कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में भी शिक्षक नियमित विद्यालय जाकर शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। जो आज भी सरकार की मंशानुरूप कार्य करने में लगे हुए हैं।
शिक्षक हमेशा भविष्य का निर्माण कर्ता है उनके सामने कोई भी समस्या खड़ी होती है तो उसका निस्तारण कराना मेरा प्रथम वरीयता है। उक्त बातें म्योरपुर ब्लॉक में शिक्षकों से भेंट वार्ता में प्रदेश संगठन मंत्री योगेश पांडेय ने कही है। आज शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री श्री योगेश पाण्डेय ने म्योरपुर में पहुंचकर शिक्षकों से भेंट वार्ता कर उनके सुख-दुःख का हाल जाना।
जहाँ ब्लॉक में दर्जनों शिक्षकों ने प्रदेश संगठन मंत्री योगेश पाण्डेय का स्वागत कर उनके साथ कंधे से कंधे मिलकर संगठन की एकता को बनाये रखने में सभी ने एक सुर में बात किया तथा जिला अध्यक्ष योगेश पाण्डेय को प्रदेश संगठन मंत्री बनाये जाने पर सभी शिक्षको ने उनको बहुत बहुत बधाई दिया।