
जोरुखाड़ से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर तहसीलदार ने पकड़ा ,हड़कम्प।
- काफी दिनों बाद तहसील प्रसाशन को मिली सफलता।
विंढमगंज – सोनभद्र :- पप्पू यादव/ जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
विंढमगंज/ सोनभद्र| विंढमगंज रेंज के जोरुखाड़ मलिया नदी से अवैध बालू का उत्खनन कर लोड कही गिराने के फिराक में खड़ी दो ट्रैक्टर को तहसीलदार सुरेश चंद्र ने आज पौने 7 बजे छापेमारी कर पकड़ लिया, दोनों ट्रैक्टरों को वे कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुट गए है| उधर विंढमगंज एसओ बृजमोहन सरोज भी मौके पर पहुँच गए।
तहसीलदार सुरेश चंद्र ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो ट्रैक्टर पंचायत भवन घसिया बस्ती जोरुखाड़ मलिया नदी के समीप। नदी से खनन कर दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर अंधेरा होते ही उसकी आपूर्ति करने वाले है ,सूचना पर मैं स्वयं मौके पर पहुँचा और दोनों ट्रैक्टरों को पकड़ लिया जिसे कब्जे में ले लिया गया है| उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर पर सिजिंग की कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर स्वामियों के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी| कहा कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी जोरुखाड़ मलिया में खनन हो रही है,उसी क्रम में आज छापेमारी कर दो ट्रैक्टरों को पकड़ा है।
उन्होंने कहा कि अवैध खनन किसी भी कीमत नहीं होने दिया जाएगा ,इसकी सूचना कोई भी उनके सीयूजी नम्बर पर दे सकता है ,सूचना देने वाला का नाम गोपनीय रखा जाएगा ,साथ ही त्वरित कार्रवाई भी होगी, उधर गाड़ी पकड़े जाने पर कुछ सफेदपोश जिनके संरक्षण में अवैध खनन का काला कारोबार दुद्धी क्षेत्र में फैला हुआ है ,वे इसे छुड़ाने के जुगाड़ में लग गए है |