
मुख्य समाचार
बभनी पुलिस ने शातिर अपराधी को आईपीसी की धारा 363,366 के तहत भेजा जेल।
संवाददाता–उमेश कुमार, बभनी -सोनभद्र–– सोनप्रभात न्यूज –
बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मचबन्धवा निवासी शातिर अपराधी को आईपीसी की धारा 363,366 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेंज दिया।
बताते चलें कि दिनांक 03/02/2021 बुधवार को थाना बभनी पुलिस द्वारा स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 12/2021 धारा 363, 366 भादवी से संबंधित अभियुक्त कन्हैयालाल पुत्र इन्द्रमणि निवासी ग्राम मचबन्धवा, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया।
Live Share Market