
कनहर सिंचाई परियोजना में डूब क्षेत्र के विस्थापित का पैकेज प्राप्त लोगों को जगह खाली करने का नोटिस हुआ जारी।
- उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने पुनर्वास में लोगों को निवास करने और डूब क्षेत्र को खाली करने का निर्देश दिया।
- कुल विस्थापित परिवारों की संख्या 3719 है, जिसमे कुल वितरण किए गए नोटिस की संख्या 816है।
दुद्धी -सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी /सोनप्रभात
दुद्धी जनपद सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत कनहर सिंचाई परियोजना डूब क्षेत्र में लांबी,सुगवामान,बघाडू ,रंदहटोला सुगवामान, रंदहटोला, गोंहडा, बरखोहरा, कुदरी,अमवार,भीसुर , कोरची, एवं सुंदरी गांव के डूब क्षेत्र के विस्थापित लोगों को प्रशासन के द्वारा जगह खाली करने का नोटिस जारी किया गया है।
कुल विस्थापित परिवारों की संख्या 3719 है, जिसमे कुल वितरण किए गए नोटिस की संख्या 816है। वर्तमान में डूब क्षेत्र के लोगों द्वारा निवास किए जा रहे की संख्या 420, मृतक 28 उपरोक्त डूब क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को नोटिस जारी समयाबद्ध ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से स्थान खाली करनें का फरमान सुनाया गया है।
जिससे सरकार की मंशा अनुरूप इस क्षेत्र के महत्वपूर्ण कनहर सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य पूर्ण कर ऊसर पड़े बंजर जमीन में हरियाली खेतों में सिंचाई के माध्यम से लाया जा सके l किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए डूब क्षेत्र के विस्थापित लोग अपने अपने स्थान पर जाएं l