
पशु तस्करों की गाड़ी से बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक सवार की मौके पर मौत।
सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
रायपुर थाना क्षेत्र के करही मेन रोड पर पशु तस्करों की गाड़ी से सुबह लगभग पांच बजे बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
मांची थाना क्षेत्र के ढोसरा निवासी मिथिलेश खरवार 25 वर्ष पुत्र हीरालाल सुबह पांच बजे के लगभग खलियारी की तरफ आ रहा था ,कि खलियारी से एक किमी पहले करही मेन रोड पर तेज रफ्तार में पशुओं को लेकर बिहार जा रही गाड़ी से टक्कर हो गई।मिथिलेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
मौके पर पहुंची रायपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर रायपुर थाने पर ले आई।मिथिलेश के परिजनों को खबर दे दी गई है।पशुओं की गाड़ी से अनेकों घटनाएं हो चुकी हैं।आज रात्रि 12 बजे से सुबह 5 तक लगभग डेढ़ दर्जन पशुओं से भरी गाड़ियां बिहार गई हैं।इन गाड़ियों की स्पीड इतनी अधिक होती है कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं।उस समय कोई भी सामने पड़ जाता है उसकी मौत निश्चित है।
तमाम शिकायतों के बाद भी पशु तस्करी पर रायपुर पुलिस रोकने में बिफल है। बहरहाल जो भी हो मरने वाले का परिवार बर्बाद हो गया उसका जिम्मेदार कौन?