gtag('config', 'UA-178504858-1'); प्रधान पद प्रत्याशी ने बैलेट की हेरा फेरी व मतगणना में धांधली संबंधी शिकायती प्रार्थना पत्र दुद्धी एसडीएम को सौंपा,बाहर फेंके मिले मुहर लगे मतपत्र।  - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारराजनैतिक खबरें

प्रधान पद प्रत्याशी ने बैलेट की हेरा फेरी व मतगणना में धांधली संबंधी शिकायती प्रार्थना पत्र दुद्धी एसडीएम को सौंपा,बाहर फेंके मिले मुहर लगे मतपत्र। 

  • मुहर लगा हुआ मतपत्र बाहर फेका मिला,शिक़ायत पत्र के साथ संलग्न किया छायाप्रति।
  • बड़ा सवाल-: मतपत्र बाहर कैसे आया, इस बार के चुनाव में धांधली के चर्चाओं का बाजार गर्म।
  • 👉वैध व अवैध मतपत्रों की कुल संख्या पड़े मतों की संख्या से कम होने का लगाया आरोप।
  • 👉मतगणना स्थल के बाहर ग्राम पंचायत बुटबेढ़वा वार्ड 12-13 का बैलट पेपर गदा छाप पर मोहर लगा 12BA 5782490 सहित सैकड़ों बैलेट पेपर बाहर फेके जाने का आरोप।
बाहर फेका मिला मतपत्र की छायाप्रति

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी/ सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतगणना स्थल पर ग्राम पंचायत बुटबेढवा प्रधान पद प्रत्याशी सरोज रानी (चुनाव चिन्ह गदा ) व मतगणना स्थल पर अभिकर्ता पति अशोक कुमार जयसवाल ने उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र जरिए पंजीकृत डाक दिनांक 4 मई 2021 साथ ही प्रत्याशी व अभिकर्ता द्वारा पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस दुद्धी में उप जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपकर, मतपत्रों की पुनः मतगणना कराए जाने, वैध व अवैध मतों की कुल संख्या, पड़े मतों की संख्या से कम है तथा मतगणना स्थल के बाहर ग्राम पंचायत बुटबेढवा के वार्ड क्रमांक 12 – 13 का बैलेट पेपर संख्या 12 BA 5782 490 जिस पर अधिकारी का हस्ताक्षर व मोहर लगा है को फाड़ कर बाहर फेंका हुआ प्राप्त हुआ के मूल प्रमाण पत्रों आदि की जांच के संदर्भ में शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपा गया।

दुद्धी एसडीएम रमेश कुमार शिकायत पत्र सौंपते हुए शिकायतकर्ता

जबकि तत्कालीन मौके पर मौजूद अधिकारी से इसकी शिकायत कर पुनः मतगणना का गुहार लगाया गया, परन्तु उनकी एक न सुनी गई, मतपत्रों की हेरा फेरी, व मतपत्रों की गणना पुनः कराए जाने के संबंध में दिया गया प्रार्थना पत्र के माध्यम से गंभीर आरोप लगाया गया है।

शिकायत पत्र

प्रकरण को संज्ञान लेकर उप जिला अधिकारी रमेश कुमार ने बीडीओ दुद्धी को प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने का तत्काल निर्देश दिया गया, ज्ञात कराना है कि मीडिया को दिए बयान में प्रत्याशी सरोज रानी ने कहा कि मेरे पति अशोक कुमार जयसवाल मतगणना स्थल पर बतौर अभिकर्ता मौजूद थे उन्होंने पाया कि मतगणना स्थल से बाहर सैकड़ों की संख्या में बैलट पेपर मेरे चुनाव चिन्ह गदा छाप पर मोहर लगा फेका हुआ था। जिसमें एक अपने हाथ लगा जिसकी शिकायत मौके पर मौजूद अधिकारी से अभिकर्ता ने किया, परंतु उनकी बातों को जानबूझकर अनसुना सोची समझी साजिश के तहत किए जाने का आरोप अभिकर्ता एवं प्रत्याशी द्वारा संयुक्त रूप से लगाए गया है।

शिकायत पत्र की स्थिति

मूल रूप से उपरोक्त मतपत्र बाहर कैसे आया यह गंभीर जांच का विषय है, जिसको लेकर ग्राम वासियों में भी गहरा आक्रोश देखा जा रहा, उक्त प्रकरण से कई गंभीर सवाल खड़ा किया जा रहा, जिसका जांच उपरांत पर्दाफाश होने की संभावना व्यक्त की जा रही l

वीडियो बयान -: 

ग्राम प्रधान प्रत्याशी-:  सरोज रानी

 

अभिकर्ता व प्रधान प्रत्याशी पति – अशोक कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close