
मुख्य समाचार
दो पक्षों में हुआ मारपीट मुकदमा हुआ दर्ज।
डाला- सोनभद्र -संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि/ सोनप्रभात
डाला । स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के रात्रि में दो पक्षों में हुआ मारपीट जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात खाने पीने को लेकर विवाद खड़ा हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि आपस में ही भिड़ गए। दोनों पक्ष मारपीट के दौरान स्थानीय चौकी में तहरीर भी दे डाली दोनों पक्षों को गंभीर चोट आई है ।
विवाद बढ़ता देख चौकी इंचार्ज सरीमन सोनकर चौकी ने शुक्रवार को आशुतोष मिश्रा के तहरीर पर विपक्षीगण अवधेश जायसवाल व उनके साथियों पर मु0अ0स0 26/21 के तहत भा0 द0 वि0 148,147,323,506 आई पी सी की धारा व अवधेश जायसवाल की तहरीर पर आशुतोष मिश्रा व उनके साथियों पर मु0अ0स0 -27/21 उपरोक्त संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी।
Live Share Market