
दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा का प्रदर्शन।
दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी जनपद सोनभद्र मुंसिफ कोर्ट परिसर मुख्य गेट पर दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वधान में मुंसिफ कोर्ट गेट से तहसील कैंपस तक अधिवक्ताओं का जत्था मोर्चा अध्यक्ष राज कुमार अग्रहरि महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट, दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्ता, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव, नंदलाल अग्रहरी एडवोकेट, कुलभूषण पांडेय एडवोकेट, के नेतृत्व में जोरदार भाषण वक्ताओं द्वारा दुद्धी को जिला बनाए जाने को लेकर दिया गया।
मोर्चा के अध्यक्ष ने कहा कि लोग नींद से जागे और अंतरात्मा की आवाज को बुलंद करें, आने वाले समय में अगर सरकार ध्यान नहीं देती है तो सरकारी संस्थाओं में तालाबंदी कर कार्य बाधित किया जाएगा, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने लखनऊ सचिवालय चलकर आंदोलन की बात रखी और प्रतिनिधि मंडल का आह्वान लखनऊ चलने को लेकर किया।
दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्ता ने कहा कि अधिवक्ता बंधु एवं क्षेत्रीय विधायक मिलकर इसकी रणनीति आगे की तय करेंगे और लखनऊ चलकर माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष बात रखी जाएगी, मोर्चा के महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा ने कहा कि लेखपाल कानूनगो, तहसीलदार, उपजिलाधिकारी दुद्धी ने जिला बनाया जाने के समस्त मानक को अपनी रिपोर्ट में शासन को अधिकारी गणों द्वारा भेजा गया है, जिससे मोर्चा का पक्ष और मजबूत होता है, अब और इंतजार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एसडीएम के पेशकार को माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पत्र मोर्चा के लोगों द्वारा सौंपा गया, इस मौके पर जीवन राम चंद्रवंशी एडवोकेट, हरनाम सिंह, महेश कुमार, देवी शरण एडवोकेट, अवधेश कुमार, महेश कुमार गुप्ता, उदयलाल मौर्या, श्याम बिहारी चमार, अजय धनेंद्र जयसवाल,अजय रत्नेंद्र जयसवाल, पीयूष कुमार अग्रहरि, मनोज कुमार आजाद, नीरज कुमार, आशीष कुमार जायसवाल, अमरावती देवी, प्रेमचंद यादव एडवोकेट,रमेश कुमार कुशवाहा एडवोकेट दुद्धी बार एसोसिएशन के सचिव प्रदीप कुमार जायसवाल, सतनारायण सहित दर्जनों लोग दुद्धी को जिला बनाओ विकास कराओ , चुनावी वादा पूरा करो के जोरदार नारे के साथ आवाज बुलंद की l