gtag('config', 'UA-178504858-1'); महुली में अन्तर्राज्यीय फुटबाल टूर्नामेंट का हुआ भव्य उद्घाटन। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

महुली में अन्तर्राज्यीय फुटबाल टूर्नामेंट का हुआ भव्य उद्घाटन।

  • उद्घाटन मैच में कटनी ने मऊ को 3-1 से हराया।
  • दुद्धी विधायक हरीराम चेरो ने फीता काटकर किया उद्घाटन।

विंढमगंज – सोनभद्र 

पप्पू यादव / जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

विंढमगंज ।थाना क्षेत्र के महुली कस्बे में शनिवार को राजा बरियार शाह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट गोल्डन जुबली,का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि दुद्धी विधायक हरीराम चेरो ने फीता काटकर किया|

माननीय विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि आरबीएस क्लब के खेल मैदान पर श्री राजा बरियार शाह की मूर्ति स्थापना ,मैं अपने निजी धन से संपन्न करूंगा और महुली के इस ऐतिहासिक मैदान पर खिलाड़ियों के रहने हेतु चार भवन का निर्माण व सामुदायिक शौचालय,सहित खेल मैदान के सुंदरी करण हेतु 50 लाख की घोषणा किया। उद्घाटन मैच यूपी के मऊ और मध्य प्रदेश के कटनी के बीच खेला गया|मैच शुरू होने के सातवें मिनट में मऊ के खिलाड़ी ने कटनी की ओर पहला गोल मारा|गोल होते ही खेल का रोमांच बढ़ गया|कटनी के खिलाड़ियों ने मैच के पन्द्रहवें व सत्रहवें मिनट में मऊ की ओर लगातार दो गोल डालकर मैच को और दिलचस्प बना दिया|70 मिनट के मैच में मध्याह्न के बाद कटनी की ओर से एक और गोल दाग दिए जाने से मुकाबला कड़ा हो गया और अंत तक मऊ की टीम और कोई गोल नहीं कर सकी|इस तरह कटनी ने मऊ को 3-1 से हराकर मैच में बढ़त बना ली| मैच रेफरी की भूमिका विनोद कुमार ने निभाई| खेल मैदान में राजा बरियार शाह की स्मृति में शानदार मूर्ति स्थापित करने के लिए विधिवत भूमिपूजन किया गया|आयोजन के दौरान पचास साल की उम्र पार कर चुके दो दर्जन से अधिक बुजुर्ग खिलाड़ियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया|

इस मौके पर भूल्लू राम, शंभूनाथ श्रीवास्तव, डा०गौरव सिंह, डा०विनय श्रीवास्तव, कलामुद्दीन सिद्दीकी, दिलीप कन्नौजिया, कैलाश नाथ,अलीशेर आलम, अमानुल्लाह,मकसूद आलम, सुमित सोनी, बुंदेल चौबे, सेकरार अहमद, बीरेंद्र कुमार, उदय शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close