
वनवासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया।
डाला- सोनभद्र
अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात
डाला सोनभद्र ।वनवासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय , में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा के नियम विषय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क के नियमों का पालन करते हुए स्वयं व समाज को सुरक्षित रखना है ।
सड़क सुरक्षा के नियमों के जागरूकता को लेकर महाविद्यालय में की प्राचार्या डॉ कंचन पाण्डेय की अध्यक्षता में निबद्ध लेखन,स्लोगन राइटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
जिसमें छात्र एवं छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया, जिसके फलस्वरूप निबद्ध लेखन में श्रेया गुप्ता प्रथम, रश्मि जयसवाल द्वितीय एवं अंकिता तिवारी तृतीय स्थान प्राप्त किया, स्लोगन राइटिंग में रश्मि जयसवाल प्रथम, अंकिता तिवारी द्वितीय एवं निकिता शर्मा तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा रंगोली में कुमारी मनीषा प्रथम, टिव्कंल केशरी द्वितीय एवं सविता अग्रहरि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।