
बकरियों के लिए जंगली जानवर बना काल, बकरी पालको ने वन विभाग को कराया अवगत।
डाला – सोनभद्र
संवाददाता – अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात
डाला सोनभद्र- डाला वन रेंज में जंगली जानवर के हमले से रविवार को एक बकरी घायल हो गई।20दिन पहले भी इसी जानवर ने 6 बकरियो को मार दिया था।अज्ञात जंगली जानवर के भय से बकरी पालक भयभीत है।घटना डाला चढाई क्षेत्र का बताया जा रहा है।
घटना के सम्बंध में बकरी पालक विजेन्द्र यादव ने बताया कि दूसरे बकरी पालक बाबूलाल व लल्लू अपनी-अपनी बकरियो को डाला चढ़ाई पर चरा रहे थे।तभी अचानक जंगलो के बीच से एक जंगली जानवर भूरे रंग वाला लगभग तीन फिट लंबा व दो फीट हाईट वाला आया और बकरी पर हमला बोल दिया।तभी हम सबकी निगाहें उस जानवर पर पड़ते ही लाठी लेकर चिल्लाते हुए दौड़ा लिया गया।जिससे जानवर बकरी छोड़कर भाग गया।बकरी पालक ने बताया कि 20 दिन पहले भी इसी अज्ञात जंगली जानवर ने 6 बकरियो को मार दिया था।जिसमें पांच को तो उठाकर ले भागा और एक बकरी को घायल कर दिया था।जो एक-दो दिन बाद मर गई थी।
इस खुंखार हमलावर जानवर की सूचना वन विभाग के उच्चाधिकारियों को दिया गया था।लेकिन किसी ने उस जानवर को पकड़ने की जहमत नहीं की।उन्होने बताया कि बकरी पालन ही हमसबका मुख्य ब्यवसाय है।जिससे जीविकोपार्जन किया जाता है।अगर जंगली जानवर नहीं पकड़ा गया तो ब्यवसाय बंद करना पड़ेगा। देर शाम मौके ओर आई वन विभाग के टीम में वन दरोगा त्रिलोकी दुबे ने बताया कि जानवर का हमला तो है पर कौन जानवर है कन्फर्म नही हो पा रहा है। कल तीन, चार वाचर भेज कर निगरानी करवाता हूँ, उसके बाद ही कुछ कहाँ जा सकता है।