gtag('config', 'UA-178504858-1'); 34 वें क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल ट्राफी पर अनपरा का कब्जा। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

34 वें क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल ट्राफी पर अनपरा का कब्जा।

  • -मुख्य अतिथि के हाथों विजेता को ट्राफी के साथ 25 हजार रुपये नगद तथा उप विजेता को 15 हजार रुपये के साथ ट्राफी प्रदान किया गया

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी / सोनप्रभात

दुद्धी / सोनभद्र। स्थानीय टाउन क्लब मैदान पर चल रहे 34 वें टूर्नामेंट का समापन हो गया।फाइनल मुकाबले में अनपरा ने जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।मुख्य अतिथि दुद्धी विधायक हरिराम चेरो एवं विशिष्ट अतिथि डॉ एच पी सिंह के हाथों विजेता टीम को ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम को ट्राफी के साथ अन्य नगद पुरस्कार अन्य स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

मुख्य अतिथि दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है बस उनकी प्रतिभा को निखारने की जरूरत है। मैं दोनों टीमों को बधाई देता हूँ कि आपलोग अनुशासन का परिचय देते हुए खेल को खेल की भावना से खेला। खेल ही एक ऐसा साधन है जिसके द्वारा व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। अध्यक्षता कर रहे चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि ने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ रहता है। इसलिए जीवन में खेल का अद्वितीय महत्व है।दुद्धी की सरजमीं पर लगातार 34 सालों से आयोजित हो रही है जो ऐतिहासिक क्रिकेट टूर्नामेंट है जहाँ खेले हुए खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं।
फाइनल मैच सोमवार को अनपरा और चोपन के बीच खेला गया। टॉस चोपन के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।मैच 20-20 ओवरों का खेल गया।पहले बल्लेबाजी करते हुए चोपन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 बनाए।जिसमे राघवेंद्र ने 4 छक्के तथा 3 चैकों की मदद से 37 रन बनाए और इस्तियाक ने 4 चैके तथा 1 छक्के की मदद से 37 रन तथा आकाश ने 4 चैके तथा एक छक्के की मदद से 35 रन का योगदान दिया।गेंदबाजी करते हुए अनपरा के गेंदबाज मु उमर ने 4 ओवर में 35 रन देकर शानदार 4 विकेट हासिल किया।कार्तिक ने 4 ओवर मे 22 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अनपरा की टीम ने 17 .5 ओवरों में ही 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए। जिसमें अनपरा के बल्लेबाज विश्वजीत ने 8 छक्के 5 चैकों की मदद से शानदार 75 रन बनाए।तेजस्वी ने 3 छक्के 4 चैके की मदद 40 बनाए और निखिल ने 5 चैके की मदद से 22 रन की पारी खेली।गेंदबाजी करते हुए चोपन के गेंदबाज आकाश राजपूत ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किया और कृष्णकान्त ने 3 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट तथा विनीत ने भी 2 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट हासिल किया।इस तरह से अनपरा की टीम ने चोपन की टीम को 4 विकेट से पराजित कर फाइनल के ट्राफी पर कब्जा कर लिया।
अनपरा के खिलाड़ी विश्वजीत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।जिन्होंने 29 गेंद पर शानदार 75 रन की पारी खेली।तथा मैन ऑफ द टूर्नामेंट चोपन के राघवेंद्र को मिला जिन्होंने 107 गेंद में 280 रन बनाए थे। मुख्य अतिथि दुद्धी विधायक हरिराम चेरो के हाथों विजेता टीम अनपरा को चमचमाती टॉफी के साथ 25 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। तथा उप विजेता टीम को उप विजेता की ट्रॉफी के साथ 15 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close