gtag('config', 'UA-178504858-1'); स्कूल चलो अभियान रैली तथा बाल वाटिका स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम 'चहक' का शुभारंभ। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

स्कूल चलो अभियान रैली तथा बाल वाटिका स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम ‘चहक’ का शुभारंभ।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

सोमवार को प्राथमिक विद्यालय कलकलीबहरा (प्रथम) दुद्धी में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रहरी, ग्रामप्रधान श्री सुरेशचंद तथा खंड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक कुमार के मार्ग निर्देशन में “स्कूल चलो अभियान” के तहत विद्यालय परिवार , समस्त अभिभावकों और माताओं तथा बच्चों के द्वारा शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने हेतु बड़े ही धूम-धाम से “नामांकन एक सामाजिक उत्सव” के रूप में सोन पड़ेगा सोन बढ़ेगा ; की अत्यंत सुंदर रैली निकाली गई।

ARPटीम दुद्धी की अगुवाई में गाजे-बाजे के साथ बैनर, तख्ती, पंपलेट हाथों में लेकर सर्व शिक्षा अभियान तथा स्कूल चलो के नारे बोलते हुए पूरे गांव में भ्रमण किया। माताओं द्वारा सामूहिक रूप से नुक्कड़ नृत्य व नाटक कर लोगों को जागरूक किया तथा 6 वर्ष से ऊपर सभी बच्चों को विद्यालय में लाकर नाम लिखवाने की अपील की।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 व निपुण भारत के अंतर्गत बाल वाटिका कार्यक्रम “चहक” का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रहरी व एसएमसी अध्यक्ष श्री विनोद कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया। एआरपी श्रवण सर विद्यालय की गौरवपूर्ण उपलब्धियां सांझा करते हुए कक्षा-1 में 12 सप्ताह की गतिविधियों का कैलेंडर द्वारा संचालन पर प्रकाश डाला। ए आर पी अखिलेश सर ने समुदाय के वास्तविक जुड़ाव तथा बच्चों के कोमल बाल मन को सक्रियता के साथ विकास करने के लिए प्रेरित किया। ए आर पी संतोष सिंह ने कुशल प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा बच्चों को रुचि पूर्ण शिक्षा देने के लिए अभिप्रेरित किया। समाजसेवी श्री बालकृष्ण जायसवाल ने कहा की शिक्षा रूपी वृक्ष को मजबूत बनाने के लिए इसकी जड़ तथा बुनियाद को मजबूत बनाना होगा‌‌।
संकुल शिक्षक मुसई राम ने प्रत्येक अभिभावक से नामांकन के साथ-साथ ठहराव सुनिश्चित करने की अपील की। एसएमसी अध्यक्ष विनोद ने विद्यालय के प्रत्येक गतिविधि में उत्साह के साथ समस्त गांव के लोगों को कदम से कदम मिलाकर चलने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राजकुमार अग्रहरी द्वारा समस्त अभिभावकों, बच्चों तथा शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा गया कि बाल वाटिका कार्यक्रम चहक के अंतर्गत बच्चों को सहज बनाकर आनंददायक शिक्षा दें। जब बच्चे स्वयं प्रेरित होंगे, उनका विद्यालय तथा शिक्षकों से जुड़ाव होगा, उन्हें स्नेह मिलेगा तो बच्चे घर रोकने से भी नहीं रुकेंगे। यही शिक्षा की सार्थकता होगी जब बच्चा जुड़ेगा तभी तो पढेंगा। विद्यालय प्रधानाध्यापिका तथा अतिथियों के द्वारा गुणवत्तापूर्ण, आधारभूत बुनियादी शिक्षा, नामांकन तथा ठहराव बढ़ाने के लिए अध्यापिका सरिता वार्ष्णेय , सरिता, लक्ष्मीपुरी सिंह व अविनाश गुप्ता को सम्मानित किया। सरिता वार्ष्णेय ने कहा कि बच्चों को सर्वप्रथम जागरूक इंसान बनाने के लिए शिक्षा जरूरी है।
प्रधानाध्यापिका वर्षा रानी ने कार्यक्रम में सम्मिलित समस्त अभिभावकों विशेष रूप से मातृ शक्तियों को विद्यालय संचालन में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए सादर आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु टीम एआरपी का विशेष साधुवाद देते हुए समस्त बच्चों तथा विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। कहा- क ख ग अर्थात- कहानी, खेल व गीत के द्वारा बच्चों को रुचि पूर्ण शिक्षा देने के लिए समस्त विद्यालय परिवार कटिबद्ध हैं। निपुण भारत के आधारभूत लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए संकल्पित है जिसमें- 1) बच्चे अच्छा स्वास्थ्य तथा स्वच्छता बनाए रखें 2) बच्चों का संप्रेषण प्रभावित हो 3) बच्चे काम से जुड़े रहने वाले शिक्षार्थी बने और अपने निकटतम परिवेश से जुड़े रहे। कार्यक्रम का संचालन अविनाश गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में विनोद कुमार, लालता प्रसाद, रामप्रसाद, अंगद, रामअचल, संगीता, शीला, सुनीता, सुजीता, अनारो, जेनेवा, जगती समेत समस्त अभिभावक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close