
यूपी बोर्ड 2021-: 10वीं और 12वीं के बच्चों की परीक्षाएं 24 अप्रैल से होगी शुरू12 मई तक चलेंगी। देखें पूरी समय सारिणी।
सोनप्रभात – (UP Board Exam Date – Update -2021)
लेख – एस.के. गुप्त ‘प्रखर’
उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और12वीं के परीक्षाओं की घोषणा हो गई है। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने 10 फरवरी को यूपी बोर्ड की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि 24 अप्रैल से हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।
परीक्षाएं दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे 11.15 बजे तक होगी। दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी। हाईस्कूल की परीक्षा 10 मई और इंटर की परीक्षा 12 मई को समाप्त होंगी। एग्जाम की पूरी डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
यूपी बोर्ड के छात्र काफी लंबे समय से परीक्षाओं की तरीखों का इंतजार कर रहे थे। आज डिप्टी सीएम ने परीक्षा तिथियों का ऐलान कर दिया है। डिप्टी सीएम के मुताबिक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 24 अप्रैल से शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवसों में संपन्न होकर 10 मई को खत्म हो जाएगी और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में संपन्न होकर 12 मई को खत्म होंगी।
इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 16,74,022 लड़के और 13,20,290 लड़कियां कुल 29,94,312 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। जबकि इंटर में 14,73,771 लड़के और 11,35,730 लड़कियां कुल 26,09,501 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। हाईस्कूल व इंटर दोनों परीक्षाओं में 31,47,793 लड़के और 24,56,020 लड़कियां (कुल 56,03,813 परीक्षार्थी) पंजीकृत हुए हैं।परीक्षा में कोरोना संक्रमण संबंधी दिशानिर्देश लागू रहेंगे। छात्रों को एग्जाम सेंटर में सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा तथा मास्क, सेनिटाइज़र एग्जाम के दौरान अनिवार्य होंगे।