gtag('config', 'UA-178504858-1'); विश्रामपुर ने जपला को सेमीफाइनल में दी शर्मनाक हार,अन्तर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट महुली के मुकाबले में 7-1 से हराया । - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारखेल

विश्रामपुर ने जपला को सेमीफाइनल में दी शर्मनाक हार,अन्तर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट महुली के मुकाबले में 7-1 से हराया ।

विंढमगंज – सोनभद्र – पप्पू यादव / सोनप्रभात

महुली|विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली कस्बे में चल रहे अन्तर्राज्यीय फुटबाल टूर्नामेंट में गुरुवार को झारखंड के जपला और छत्तीसगढ़ राज्य के विश्रामपुर के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया| इसमें विश्रामपुर की टीम ने जपला को 7-1गोल से शर्मनाक हार दी|

निर्धारित नब्बे मिनट के मैच में विश्रामपुर के खिलाड़ी पीयूष ने आठवें मिनट में जपला की ओर पहला गोल डाला| इसके बाद विश्रामपुर के खिलाड़ी हिमराज ने दसवें मिनट में, पीयूष ने सोलहवें मिनट और रमेश ने बाईसवें मिनट में लगातार तीन गोल डालकर विपक्षी टीम को सकते में ला दिया| इस दौरान जपला की टीम पूरे मैदान में हांफती नजर आई|पहले हाफ के तीसवें मिनट में पीयूष ने एक और गोल मारकर मध्याह्न के पहले ही मैच में 5-0 से बढ़त ले ली|सेकेंड हाफ शुरू होने के 55 वें मिनट में विश्रामपुर के खिलाड़ी हिमराज ने छठा गोल शूट कर मैच को एकतरफा बना दिया|इस दौरान विश्रामपुर की टीम जपला पर पूरी तरह हावी दिखाई दी| संघर्ष करते हुए जपला टीम के सात नंबर खिलाड़ी ने विश्रामपुर की ओर पहला गोल कर अपना खाता तो खोल लिया लेकिन थोड़ी ही देर में विश्रामपुर के खिलाड़ी हिमराज ने 73 वें मिनट में जपला की ओर एक और गोल डालकर जीत हार का फासला बड़ा कर दिया|

अंत तक जपला की टीम और कोई गोल नहीं कर सकी|इस तरह विश्रामपुर ने 7-1 गोल से मैच जीत लिया|अब यह टीम फाइनल मैच खेलेगी| मैच निर्णायक की भूमिका विनोद कुमार ने और सहायक निर्णायक की भूमिका मुकेश कुमार और राजकपूर ने निभाई| इस मौके पर डा० विनय श्रीवास्तव, कलामुद्दीन सिद्दीकी, बुंदेल चौबे, बिरेंद्र कुमार, अमानुल्लाह, श्याम बिहारी, कमलेश विश्वकर्मा, आदित्य कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close