
मुख्य समाचार
बभनी-: 11 फरवरी से अगले 3 दिनों तक इंडियन बैंक में नहीं हो सकेगा लेन-देन – शाखा प्रबंधक।
बभनी – सोनभद्र – उमेश कुमार / सोनप्रभात
बभनी। थाना क्षेत्र के चपकी गांव में स्थित इंडियन बैंक में हफ्तों से तकनीकी समस्या के कारण बैंक में लेन-देन ठप है जिस बात को लेकर लोगों की बेचैनी बढ़ने लगी है। बताते चलें कि विभागों से संबंधित हजारों खाते संचालित किए जाते हैं और व्यवसायों से जुड़े लोगों का भी संचालन किया जाता है जिससे उन्हें बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इतना ही नहीं बल्कि क्षेत्र की गरीब जनता भी अपनी मनरेगा मजदूरी को लेकर बैंक की आस लगाए बैठे रहते हैं जो पैसे को लेकर काफी परेशान हैं।
जब इस संबंध में शाखा प्रबंधक राकेश रंजन से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि तकनीकी समस्या को दूर करने के लिए इंजीनियर लगे हुए हैं जो 13 -14 तक सही हो जाएगा।
Live Share Market