
मुख्य समाचार
रोडवेज बस , कार और पिकअप में टक्कर,दो घायल।
डाला- सोनभद्र -: अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात
डाला। हाथीनाला थाना क्षेत्र में आज शुक्रवार सुबह रोडवेज, कार व पीकअप में जोरदार टक्कर में दो घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथीनाला थाना से रेणुकूट मार्ग में कुछ दूरी पर आज सुबह लगभग 8 बजे हाथीनाला के तरफ से रेणुकूट जा रही रोडवेज बस में सामने से आरही पिकप में जोरदार टक्कर हो गयी।
जिसमे पीकअप चालक मो0 उस्मान पुत्र मो0 अनीस (30)वर्ष नि0 अशोक नगर मऊ सराईया, इलाहाबाद एवं बस चालक राजेश तिवारी उम्र (40)वर्ष घायल हो गए। टक्कर की वजह से टिपर के पीछे रेणुकूट के ही तरफ से आ रही कार में टक्कर मारते हुए पलट गयी।पुलिस ने बताया कि इस घटना में दो लोग घायल हैं,सिर्फ हल्की चोटे आयी हैं।
Live Share Market