
राजस्व कर्मी लेखपालों का आज होगा कोविड-19 टीकाकरण — डॉक्टर गिरधारी लाल अधीक्षक (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी)
दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी / सोनप्रभात
- 👉 110 लोगों को लगाया जाएगा टीका, सूचीबद्ध लेखपाल मौके पर पहुंचकर कराएं टीकाकरण।

दुद्धी जनपद सोनभद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत राजस्व कर्मी लेखपाल को आज टीकाकरण लगाया जा रहा है, आज 110 लोगों का टीकाकरण होना है फ्रंटलाइन वर्कर्स समय पर पहुंचकर अपना टीकाकरण अवश्य कराएं।
ज्ञात कराना है कि टीकाकरण के 28 दिनों के बाद दूसरी डोज टीका की दी जानी है, जिससे वैश्विक महामारी कोरोना के इस महाभारत में पूर्ण रूप से विजय प्राप्त की जा सके, भारत सरकार की मंशा अनुरूप चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण का अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है, जिससे जनधन की हानि होने से पूर्ण रूप से लोगों को बचाया जा सके।
जन स्वास्थ्य के मद्देनजर सोन प्रभात न्यूज़ भी अपील करता है कि कोविड-19 टीकाकरण में लोग सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए टीकाकरण चरणबद्ध तरीके से कराएं।