
क्राइममुख्य समाचार
जुगैल-:चोरी के आरोप मे तीन अभियुक्त गिरफ्तार, भेजे गए जेल।
सोनभद्र – सोनप्रभात –
जुगैल/सोनभद्र।थाना जुगैल क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुराडी के सोन नदी पर निर्माणाधीन सेतु के चोरी के सामान लोहे के सरिया, एंगल, लोहे की प्लेट शटरिंग फ्रेम आदि सामान के बरामद किया गया।
थाना जुगैल से मुकदमा अपराध संख्या 6/21 धारा 379,411,413,414 भादवि अभियुक्त गण राजा पाठक पुत्र प्रभु राम पाठक व सूरज गिरी पुत्र राम चंद्र गिरी एवं विनोद कुमार जायसवाल उर्फ पप्पू पुत्र मोहन जायसवाल सभी के साथ नियमानुसार गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई कर अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।
पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना जुगैल प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र कुमार पाण्डेय, एसआई सूर्य प्रकाश मिश्रा, हे0का0 सन्तेद्रर,अन्य सिपाही शामिल रहे।
Live Share Market