
प्रकृति एवं संरक्षणमुख्य समाचार
अवैध खनन रोकने के लिए वन विभाग ने सुरक्षा खाई जेसीबी से खुदवायी।
दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी /सोनप्रभात
दुद्धी जनपद सोनभद्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डूमरडीहा,व गुलालझरिया मेंअवैध खनन के मद्देनजर रेंज अधिकारी एवं स्टाफ के द्वारा मिलकर जेसीबी के मदद से सुरक्षा खाई खुदवाई गई, जिससे अवैध खनन रोका जा सके।
वन विभाग की टीम को कई बार अवैध उत्खनन की शिकायत मिला करती थी, टीम के पहुंचने तक ट्रैक्टर चालक फरार हो जाया करते थे, जिस को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा खाई वन विभाग के द्वारा खुदवाई गई, इस मौके पर वन अधिकारी समेत, बघाडू वन रेंज अधिकारी रूप सिंह, सर्वेश सिंह, बंधु राम, सुरेश सिंह, साजिद हुसैन तथा सत्यनारायण उपस्थित रहे l
Live Share Market