
सोनभद्र -: चोरी की 8 बाइक के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार।
सोनभद्र – सोनप्रभात
- सोनभद्र मे स्वाट टीम व रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।
- चोरी की 8 बाइक के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार हुए है।
- पुलिस अधीक्षक ने किया बाइक चोरी और बरामदगी का खुलासा।
सोनभद्र में रॉबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके में पुलिस व स्वाट टीम ने 8 चोरी के बाइक के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से सोनभद्र के साथ सीमावर्ती जिलों में वाहन चोरी की घटनाएं घट रही थी, जिस पर एसपी के निर्देशन में पुलिस टीम गठित करके सूचना संजाल तैयार किया गया। उसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर चंडी तिराहे से धर्मशाला चौक होते हुए घोरावल की तरफ जाते समय दो मोटरसाइकिल पर तीन अभियुक्तों को घेर कर गिरफ्तार कर लिया गया तथा उनके निशानदेही पर 6 और बाइक बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि इन पेशेवर चोरों द्वारा बाइक को सलटाने के क्रम में नए तरीका अपनाए गए थे आरोपी के मुताबिक वाहन चोरी करने के बाद वाहन को किसी सुरक्षित जगह पर कुछ दिनों के लिए छुपा कर रखते थे उसके बाद बाद में बेचने के बजाय किसी दुकानदार से सामान के बदले में चोरी के वाहन को वही शिपुरद करके चले आते थे कि बाद में पैसा देकर वाहन ले जाएंगे।