
मुख्य समाचारआस-पास
जिला प्रसाशन के निर्देशन में नगर निगम सिंगरौली ने राहगीरी (खुला मंच) का किया आयोजन।
विन्ध्यनगर – सिंगरौली – सुरेश गुप्त “ग्वालियरी” – सोनप्रभात
जिला प्रशासन सिंगरौली के निर्देशानुसार नगर निगम सिंगरौली द्वारा चुनकुमारी स्टेडियम में राह गीरी (खुला मंच )का आयोजन संपन्न हुआ।
जिसमे अनेक प्रतिभाओ ने अपनी कला का प्रदर्शन किया ,जहाँ एक ओर विभिन्न खेलो का प्रदर्शन हुआ। वहीँ आम जनता द्वारा अनेकों साँस्कृतिक कार्य क्रम प्रस्तुत किये गये, नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा मन मोहक प्रस्तुती दी गयी एवं लोक गायकी ,नृत्य, जादू, योगा, सहज योग, काव्य वाचन ने लोगों का मन मोह लिया।
प्रस्तुत है कार्यक्रम की बोलती तस्वीरें।
Live Share Market