gtag('config', 'UA-178504858-1'); अवैध बालू उत्खनन-: पांगन खनन क्षेत्र में छापामारी कई वाहन सीज, खनन माफिया फरार। - सोन प्रभात लाइव
प्रकृति एवं संरक्षणमुख्य समाचार

अवैध बालू उत्खनन-: पांगन खनन क्षेत्र में छापामारी कई वाहन सीज, खनन माफिया फरार।

  • – मनरुटोला के श्मसान घाट स्थित पांगन खनन क्षेत्र में छापेमारी कर कई गाड़िया सीज की गई।
  • -मौके से खनन माफिया हुए फरार।
  • पढ़े पूरी खबर -: पांगन नदी से किए जा रहे रेत उत्खनन को लेकर सोनप्रभात की विशेष कवरेज।

उमेश कुमार- सोनप्रभात
सोनप्रभात न्यूज अपडेट्स बभनी- सोनभद्र ।

  • खनन माफिया पर अंकुश लगाने को लेकर नायब तहसीलदार सूर्यबली मौर्या ने किया खनन क्षेत्र मनरुटोला श्मसान घाट बालू खनन क्षेत्र का मुवायना,मची खलबली।
  • – मौके पर 6 गाड़िया सीज, खनन माफिया लॉव लश्कर व मशीनों के साथ हो गए फरार।
  • नोकझोंक-: नायब तहसीलदार सूर्यबली मौर्य व बभनी थानाध्यक्ष अविनाश चंद्र सिन्हा के बीच खनन माफियाओ पर कार्यवाई को लेकर दोनो में हुई तीखी बहस।

बभनी : थाना क्षेत्र अंतर्गत म्योरपुर विकासखंड में आने वाले ग्राम पंचायत मनरुटोला गांव छत्तीसगढ़ बॉर्डर समीपवर्ती सटे मनरुटोला के श्मशान घाट के पास रेत उत्खनन में लिप्त होने की शिकायत पर गुरुवार को नायब तहसीलदार सूर्यबली मौर्या की टीम ने पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के साथ खनन स्थल के कोंगा मार्ग पर गुरुवार को ओवरलोड बालू लदे ट्रक को छापेमारी के दौरान पकड़कर एआरटीओ पीएस राय के हवाले कर दिया जिसे एआरटीओ ने तत्काल सीज कर दिया है। इस दौरान ग्रामीणों से नायब तहसीलदार ने खनन क्षेत्र के आसपास के ग्रामीणों का बारी बारी से लिखित और मौखिक बयान भी दर्ज किए। स्थानीय ग्रामीण अवधनारायन, राकेश, देवलाल, सतीश, रामपति, आदि लोगों से जांच टीम ने बयान दर्ज किया जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना दर्द बयां किया।

मिली जानकारी के मुताबिक खनन माफियाओ का सिंडिकेट रात्रि में लाव लश्कर के साथ असलहा से लैस होकर पांगन नदी में रात्रि 10:00 बजते ही पोकलेन उतरवाकर बालू खनन का कार्य संचालित कराते है और सुबह होने तक जारी रहता है, जिसमे अवैध बालू को छत्तीसगढ़ बार्डर के पार कुनरू गांव में स्थित भंडारण हेतु भेज दिया जाता है, इसके बाद वहां से ट्रकों द्वारा अवैध कागजात देकर फर्जी तरीके से ओवरलोड गाड़ियों से परिवहन कराया जा रहा है।

  • – अनेको मामले हैं खनन से – मजदूरी कर मांगने पर खनन माफियाओ ने मजदूर के ऊपर किया जानलेवा हमला,सनावल थाने में दर्ज हुई शिकायत, आखिर कौन है इसका जिम्मेदार ??

बालू खनन कर छतीसगढ़ बार्डर के अंदर डंपिंग ग्राउंड में काम करने के बाद अपनी मजदूरी मांगने गया। जिसे मजदूरी न देकर उल्टा खनन माफ़िया गुंडागर्दी पर उतर गये और मजदूरों पर अचानक हमला करने का भी मामला प्रकाश में आया है। आपको बता दें की इस हमले में एक व्यक्ति का सिर फटा है वही दूसरे के हाथ में गम्भीर चोट आया है। मजदूरों पर खनन माफियाओ का हमला, छत्तीसगढ़ स्थित डंपिंग यार्ड कुँनरु गांव के आसपास के लोगो में काफी डर फैलाने जैसा रहा जिसका असर भी गांवों में है। ग्रामीण क्षेत्र, अतिपिछड़ा इलाका होने चलते दबंगई कर भयभीत करने का इस प्रकार का मामला प्रकाश में आया है।

वही खनन माफियाओं द्वारा किए गए हमले को लेकर जब परिजनों से सम्पर्क साधा गया तो उनके रिश्तेदार रामचंद्र यादव ने दूरभाष पर बताया कि देवेन्द्र 28 वर्ष पुत्र बालगोविंद पर हमला से उसका हाथ टूट गया है, वही विजेंद्र 20 वर्षीय पुत्र प्रयाग यादव पर हमला करने के चलते उसके सिर पर गहरी चोट आई है।

  • ग्रामीणों को किसके सह पर किया जा रहा प्रताड़ित, खनन माफियाओ से स्थानीय लोगो के सुरक्षा की जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा ??

वही कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगो के पगडण्डी रास्ते पर भी जबरजस्ती ट्रक आने जाने का रास्ता माफियाओं द्वारा बनवा लिया गया है और खेतों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिसे ग्रामीणों के द्वारा रोके जाने पर माफियाओं द्वारा मारपीट की धमकी दी जाती है।

  • ग्रामीणो ने कहा कि हम लोगो को इन माफियाओं के आतंक से कैसे और कब निजात मिलेगा ?

खनन माफियाओ द्वारा हमले से जुड़े मामले में दर्ज शिकायत के बारे में जब सनावल थाने के इंस्पेक्टर अमित बघेल से दूरभाष पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि “मैं अभी क्राइम मीटिंग से लौट रहा हूँ। जिसकी दर्ज शिकायत के आधार पर मुझे पता चला हैं कि यह हमला यूपी औऱ छत्तीसगढ़ सीमापवर्ती गांव में हुई है अभी पहुँचकर इस मामले की तहकीकात करता हूँ।”

 

खनन माफियाओ द्वारा किए जा रहे आपत्तिजनक व्यहार व खनन कार्यो में संलिप्त माफिया अवैध बालू का खनन पांगन नदी के बीच रेत से खनन कर रहे हैं जिसके साथ ही खनन से जुड़े लोगो द्वारा कुछ ग्रामीणों से मारपीट गाली गलौज के साथ अमानवीय व्यवहार को लेकर पूछने पर क्या कहते हैं भाजपा के नेता आइये जानते हैं।

  • 【 भाजपा युवा मोर्चा बभनी 】 के राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े गरीबो की समस्याओं पर सदैव तत्पर रहने वाले बभनी मण्डल से भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुधिर पाण्डेय ने क्या कहा ? देखे रिपोर्ट –

“बालू खनन माफियाओ के द्वारा पांगन नदी की बीच धारा को चिरकर जिस प्रकार से लगातार अवैध रूप से रेत उत्खनन का कार्य किया जा रहा है, साथ ही स्थानीय ग्रामीणों से अमानवीय व्यवहार भी किया गया जो बिल्कुल ही अनैतिक है जिसका मैं अपनी भाजपा टीम के ओर से घोर निंदा करता हूँ और सरकार की छवि को धूमिल कर रहे इस बड़े सिंडिकेट में शामिल लोगों की जितना भी निंदा की जाए कम है। खनन माफियाओ पर शाषन प्रशासन के लोगो को जाँच कर ठोस कार्यवाही करनी चाहिए। ताकि इस सिंडिकेट में शामिल लोग दुबारा इस प्रकार से गरीब परिवार के मजदूरों को प्रताड़ित न कर सके।” साथ ही उन्होंने कहा कि अगर खनन क्षेत्र में चल रहे रेत उत्खनन को जल्द से जल्द बंद नही किया गया तो हम सभी भाजपा युवा मोर्चा बभनी की संयुक्त टीम के साथ सैकड़ो की संख्या में जन आंदोलन करने को बाध्य होंगे और खनन माफियाओ पर कार्यवाई सुनिश्चित कराएंगे।
पांगन नदी से रेत उत्खनन को लेकर तत्काल रोक शासन को लगाया जाना चाहिए और सम्बन्धित खनन विभाग को पुलिस प्रशासन सहित सम्बन्धित जिम्मेदार लोगो द्वारा कार्यवाही कर नदी के रेत उत्खनन करके छत्तीसगढ़ बार्डर के पार ले जाकर बालू खनन माफियाओं द्वारा डम्पिंग पर रोक लगाते हुए कार्यवाही की जानी चाहिए।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close