
मोबाइल झपट्टा मारकर लूटने वाले दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
सोनभद्र – सोनप्रभात/ जितेंद्र चन्द्रवंशी- आशीष गुप्ता
सोनभद्र के शक्ति नगर थाना क्षेत्र के ज्वालामुखी कॉलोनी के समीप दो युवकों ने एनसीएल खड़िया कर्मी से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पुलिस ने इस घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए चुनौती के मोबाइल फोन समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लूट में प्रयोग किया गया। मोटरसाइकिल भी बरामद किया है, वही दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। लूट की घटना को अंजाम देते समय एनसीएल कर्मचारी को धक्का दिए जाने की वजह से उसे सिर में चोट भी आ गई थी।
सोनभद्र के शक्ति नगर थाना क्षेत्र के ज्वालामुखी कॉलोनी के पास दो युवकों के द्वारा एक एनसीएल कर्मचारी से मोबाइल की लूट की घटना का मामला प्रकाश में आया है, वह इस घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया। दरअसल पुलिस के द्वारा इस मामले में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 20/2021 धारा 392 411 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
वहीं पुलिस के द्वारा आज आरोपी सोनू उर्फ अभिजीत कुमार गौतम पुत्र मुन्ना उर्फ दिलीप कुमार उम्र लगभग 20 वर्ष तथा सूरत सिंह राजपूत पुत्र राजेंद्र सिंह उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी एनटीपीसी कॉलोनी शक्तिनगर इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया वह लूट कि मोबाइल लूट में प्रयोग की जाने वाली मोटरसाइकिल बरामद किया इसके साथ ही दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। पुलिस के द्वारा इस मामले का खुलासा 24 घंटे के अंदर किया गया है।
विजय शंकर मिश्रा ( क्षेत्राधिकारी पिपरी सोनभद्र)