gtag('config', 'UA-178504858-1'); नगर पंचायत चुर्क गुरमा के नवगठित बोर्ड की प्रथम बैठक संपन्न विकास कार्य के प्रस्ताव पास - सोन प्रभात लाइव
अन्यमुख्य समाचारराजनैतिक खबरें

नगर पंचायत चुर्क गुरमा के नवगठित बोर्ड की प्रथम बैठक संपन्न विकास कार्य के प्रस्ताव पास

संवाददाता -संजय सिंह

चुर्क । नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा के नवगठित बोर्ड की प्रथम
बैठक स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन की मौजूदगी में नगर की विभिन्न समस्याओं के निदान को लेकर नगर बोर्ड की प्रथम बैठक हुई संपन्न, में नगर के दर्जनों विकास कार्य प्रस्तावित किए गए।जिसमें नगर में साफ-सफाई के लिए विचार विमर्श किया गया वर्षा ऋतु से पूर्व नगर में समस्त नाला नालियों की सफाई व अन्य बिंदुओं पर भी विचार विमर्श किया गया बैठक में क्षेत्रीय सदर विधायक भूपेश चौबे भी उपस्थित रहे । बैठक में सर्वप्रथम बोर्ड के सभी सदस्यों का एक दूसरे से परिचय व अभिवादन हुआ । उसके बाद बोर्ड की बैठक शुरू हुई। बैठक को संबोधित करते हुए सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा नगर के में लगातार दूसरी बार कमल खिला है और भाजपा की मीरा यादव चेयरमैन चुनी गई। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार केंद्र व प्रदेश में है हम नगर पंचायत के विकास में कोई भी कसर नहीं
छोड़ेंगे। उन्होंने सभी से आपस में तालमेल बनाकर
विकास में योगदान देने के लिए कहा । वार्ड 1 से लेकर
वार्ड 10 तक के सदस्यों ने क्रमवार अपने-अपने वार्ड से
प्रस्ताव दिए । जिसमें ज्यादातर गली व नाली के निर्माण
एवं साफ-सफाई नगर की क्षतिग्रस्त पक्की सड़कों को
बनवाने एवं आदि प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास हुआ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष मीरा यादव ने विधायक भूपेश चौबे
सहित सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत करते हुए
कहा कि सभी को मिलजुल कर नगर पंचायत का विकास
कराना है नवनिर्वाचित चेयरमैन ने कहा कि विकास कार्य को लेकर माननीय विधायक निधि से वह शासन से बजट लाकर समस्त वालों का विकास कराऊंगी बैठक में चुर्क नगर पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि चुर्क बाजार में बाहर से आने वाली महिलाओं को नित्य क्रिया करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसे देखते हुए तत्काल चुर्क बाजार में एक सुलभ शौचालय का निर्माण कराया जाए और वही नगर पंचायत के कर्मचारियों को भी विदाई देते हुए उन्होंने कहा कि काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए अन्यथा वह क्षम्य नहीं होगी इस मौके पर मीरा यादव, अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सरोज, सहित चेयरमैन प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव , सभासद सूरज चंद्रवंशी, उषा देवी, रूपेश कुमार,
हिमांशु खत्री, पूनम देवी, अजय सिंह, विशाल सिंह, पार्वती
देवी, अशफाक कुरैशी, आरती देवी उपस्थित रहे।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close