
मुख्य समाचारक्राइम
बाइक चोर को बाइक समेत डाला पुलिस ने पकड़ा।
संवाददाता – अनिल कुमार अग्रहरि – “सोनप्रभात डाला- सोनभद्र –
डाला (सोनभद्र)- स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला बाजार में बीते 24 जनवरी को हुई मोटरसाईकिल चोरी की शिकायत पर चौकी प्रभारी एस के सोनकर ने जांच शुरू कर दी थी ।
जहां आज सुबह 6.30 बजे बिल्ली रेलवे क्रासिंग के पास से घेरा बंदी कर चोरी हुई मोटरसाइकिल के साथ शिवाकान्त दुबे पुत्र लक्ष्मीकान्त दुबे (24 वर्ष) निवासी करमसार ,थाना- ओबरा को पकड़ न्यायालय भेज दिया।
पकड़ने वाली टीम में चौकी प्रभारी एसके सोनकर ,व सिपाही ज्ञानेंद्र सिंह, अशोक , महेन्दर आदी रहे।
Live Share Market