
मुख्य समाचारप्रकृति एवं संरक्षण
एसडीएम दुद्धी ने अवैध उत्खनन के मद्देनजर सुरक्षा खाई पिपरडीह में खुदवाई।
दुद्धी – सोनभद्र-: जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी जनपद सोनभद्र ग्राम पीपरडीह में अवैध उत्खनन के मद्देनजर सुरक्षा खाई उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार के निर्देश पर खुदवाई गईं, जिससे सरकार को होने वाले राजस्व की क्षति को रोका जा सके।
प्रातः दल बल के साथ उप जिलाधिकारी दुद्धी ग्राम पीपरडीह पहुंचे और मुख्य मार्ग को जेसीबी के माध्यम से खुदवानें का निर्देश दिया,जिससे अवैध उत्खनन को रोका जा सके l साथ में सुरक्षाकर्मी मौके पर मौजूद रहे।
उपजिलाधिकारी द्वारा खोदी गयी खाई का निरीक्षण किया और नज़र रखने के लिए संबंधित राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया गया।
Live Share Market