सड़क निर्माण में पिचिंग का कार्य में अनियमितता को लेकर स्थानीय जनों ने किया विरोध प्रदर्शन।

डाला- सोनभद्र- अनिल कुमार अग्रहरि / सोनप्रभात
डाला सोनभद्र – स्थानीय क्षेत्र अन्तर्गत पश्चिमी सलईबनवा से लेकर रजईसी पुलिया निंगा मार्ग को जोड़ने वाला मार्ग पर हुई खराब पिचिंग को लेकर ग्रामीणो ने विरोध जताते हुए बुधवार को मार्ग पर विरोध प्रदर्शन किया।ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि मानक के विपरीत हुई पिचिंग में सरकारी धनो का दुरूपयोग किया गया है।
केन्द्र व प्रदेश की सरकार ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो के आवागमन को सरल व सुविधाजनक बनाने के लिए खराब पड़े पुरे मार्गो को पिचिंग करने का कार्य बड़े पैमाने पर कर रही है।लेकिन सरकार द्वारा दिये गये दिशानिर्देश के अनुसार पिचिंग का कार्य न होने से सड़क पर डाले गये कंकरीट उखड़ने लगे हैं और अन्दर से हरेभरे घास जमकर मार्ग को हराभरा बना दिया है।
जिसको लेकर क्षेत्र के ग्रामीण रामनरायण गोड़,रम्पत,कैलाश,गुड्डू गुप्ता,सीताराम गोड़,कौशिल्या,सन्तवा,शकुन्तला,रीता,सोनमती,दुर्गावती,मनोज कुमार,रामभरोस,सुरेश,संतोष,राजेश यादव,भगौती प्रसाद यादव,रमाशंकर,रामसुन्दर,विनोद,दीपनरायण,कैलेण्डर आदि लोगो ने घास जमे मार्ग पर विरोध प्रदर्शन कर ठिकेदार पर मानक के विपरीत कार्य करने का आरोप लगाया है। प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणो ने कहा कि पश्चिमी सलईबनवा में राजेश यादव के घर के पास से लेकर डाला-नींगा मार्ग को जोड़ने वाले मार्ग तक लगभग तीन किमी पुराने मार्ग पर पिचिंग किया गया है। पिचिंग से पहले न तो मार्ग की ठीक से साफ सफाई ही किया गया और ना ही मार्ग पर जमें घासो को ही उखाड़ा गया।बीस दिन पूर्व हुए पिचिंग वाले मार्ग पर हरेभरे घास लहलहा रहे हैं।मार्ग पर पड़े मशाले इतने कम मात्रा में डाला गया है कि वह उखड़ने लगा है।लोगो ने कहा कि इतनी खराब पिचिंग हुआ है कि एक भी बरसात नहीं झेल पायेगा।मार्ग को ठीक बनाने के लिए सरकार करोड़ो रूपये खर्च कर रही है।इसके बाद भी मार्ग को मानक अनुरूप न बनाकर सरकारी धनो का दुरूपयोग किया जा रहा है।
ऐसे खराब पिचिंग हुए मार्ग की जिमम्मेदार अधिकारियो से जांच कर उसे ठीक कराने की मांग ग्रामीणो ने किया है। मार्ग पर हुए खराब पिचिंग के सम्बंध में पीडब्लूडी के अवर अभियंता अशोक पाल ने कहा कि दो सेन्टीमीटर फिटनेश मार्ग पर डाला गया है।इसके बाद भी मार्ग का निरीक्षण कर उसे देखा जायेगा।