
डाला–: पति–पत्नी में आपसी कलह को लेकर मारपीट, पत्नी की गई जान।
डाला– सोनभद्र– अनिल कुमार अग्रहरि– सोनप्रभात
डाला(सोनभद्र)स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र अन्तर्गत डाला चढ़ाई स्थित झपरहवां टोला में पती-पत्नी के बीच हुआ मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घायल पत्नी की मौत हो गयी। मारपीट की घटना रात्रि का बताया जा रहा है, घायल महिला के मौत कि जानकारी गुरूवार की सुबह लोगो को हुई।
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार डाला चढ़ाई स्थित झपरहवां टोला में लक्ष्मण गोड़ अपनी पत्नी अनिता(35) के साथ रहा करता है।बुधवार की रात पती-पत्नी दोनो ने कच्ची शराब का सेवन किया, उसी दौरान दोनो के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा।झगड़े के दौरान ही लक्ष्मण ने अपनी पत्नी अनिता को मारापीटा जिसके कारण उसका सर फट गया।शराब के नशा में होने के कारण वह घर के अन्दर ही पड़ी रह गयी।
- कैसे पता चला ?
पड़ोस के 200 मीटर दूर निवासी सुनीता पत्नी महादेव अपने पूर्व में दिए उधार मांगने सुबह गई तो देखा घर मे कोई नही है, घर के अंदर मृतक अनिता अचेत है जिसे उठाने लगी। जिससे हाथ मे खून लग जाने के बाद चिल्लाने लगी कि पड़ोस में 100 मीटर दूर रह रही मृतक की देवरानी राजवंती देवी पत्नी स्व0 रमाशंकर दौड़ कर आई । फिर धीरे-धीरे लोगों की भीड़ लग गयी। लोगों ने जब देखा तो जगाने उठाने का प्रयास किया जहां उसका शरीर पुरा अकड़ा हुआ था।जिसकी मौत हो चुकी थी।मौत की जानकारी स्थानीय लोगो ने डाला पुलिस को दिया।
मृतक अनिता के चार बच्चे है।बच्चो में दोनो लड़किया कुछ वर्षो से म्योरपुर स्थित रासपहरी अपने ननिहाल में रहते है।जबकि दोनो लड़के डाला में ही अपने मामा कन्हैया के यहां विगत चार दिनो से रह रहे है।मृतक के पुत्र विकास ने बताया कि पिता लक्ष्मण शराब पीकर हमेशा उन सबको भी मारापीटा करता था।जिसके भय से वे दोनो लड़के अपने मामा कन्हैया के यहां चले गये थे।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के सम्बंध में चौकी प्रभारी एस.के.सोनकर ने बताया कि प्रथम दृष्टया पती-पत्नी के बीच मारपीट के दौरान गंभीर चोट लगने से अनिता की मौत की बात सामने आ रही है।मामले की जांच-पड़ताल किया जा रहा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।